सिंघु बॉर्डर पर किसानों के आवाहन के बाद सुरक्षा एजेंसियां तैनात

14 Dec, 2024
Head office
Share on :

सिंघु बॉर्डर: पंजाब के शंभू बॉर्डर और राकेश टिकैत ने 14 दिसंबर को दिल्ली कुच का ऐलान किया है, जिसके चलते दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात कर दी गई हैं।

राकेश टिकैत ने अपने बयान में कहा कि वह दिल्ली में चार लाख ट्रैक्टर दोबारा भेजेंगे, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतजाम किए हैं। केएमपी के घिराव की भी बात कही गई थी, जिसके चलते राजधानी दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं और सिंघु बॉर्डर पर भारी तादाद में बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर भी किसान अपनी मांगों को लेकर आ रहे हैं और दिल्ली कुच का ऐलान किया गया है। वहां पर मौजूद सुरक्षा एजेंसियां आंदोलन कर रहे किसानों से दिल्ली में प्रवेश करने की परमिशन मांग रही हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यदि उनके पास परमिशन है तो वह दिल्ली की तरफ कुच कर सकते हैं।

किसानों को अपनी मांगों को लेकर दिल्ली आने से क्यों रोका जा रहा है, यह भी एक बड़ा सवाल है। सालों से किसान MSP की मांग को लेकर सरकार के आमने-सामने हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनने को तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश से राकेश टिकैत और पंजाब से किसान नेताओं ने भी ऐलान किया था कि 14 दिसंबर को दिल्ली कुच करेंगे।

Tags: #सिंघुबॉर्डर #किसानआंदोलन #राकेशटिकैत #दिल्लीकुच #सुरक्षा_एजेंसियां

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
DAV सेटिनरी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता कार्यक्रम: सड़क सुरक्षा के लिए एक पहल