वरिष्ठ अधिवक्ता हत्याकांड: सपा नेता समेत चार लोग पुलिस हिरासत में, अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

31 Jul, 2024
Head office
Share on :

हरदोई, 31 जुलाई: वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा हत्याकांड मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह यादव और एक होटल व्यवसायी समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने हड़ताल कर हत्यारों के एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार देर शाम, दो बदमाशों ने वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा के घर में घुसकर उनकी कनपटी पर गोली मार दी थी। घायल अधिवक्ता की लखनऊ ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। पुलिस अधिवक्ता के मुकदमों के साथ-साथ किराए के मकान के खरीदारों से भी पूछताछ कर रही है।

प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह यादव समेत चार लोग अधिवक्ता के मकान के खरीदार हैं और मकान खाली कराने को लेकर अधिवक्ता और खरीदारों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सभी एंगलों से जांच-पड़ताल कर अधिवक्ता हत्याकांड का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

Tags : #हरदोई #वरिष्ठअधिवक्ताहत्याकांड #समाजवादीपार्टी #धरनाप्रदर्शन #पुलिसहिरासत 

रिपोर्ट दीपक गुप्ता
News
More stories
छत्तीसगढ़ के 10वें राज्यपाल रमेन डेका का जीवन परिचय