शाहजहांपुर में तेज आंधी तूफान के आने से यहां बड़ा हादसा हो गया। यहां गौशाला की दीवार गिरने से उसके नीचे दब कर दो बच्चों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आंधी तूफान से बचने के लिए ग्रामीण गौशाला के अंदर खड़े हुए थे। फिलहाल मृतकों के परिजनों को देवी आपदा के तहत आर्थिक मदद दी जा रही है। घटना थाना पुवाया क्षेत्र के सातवां गांव की है। जहां देर शाम आंधी तूफान आ गया। इसी दौरान खेत से लौट रहे कुछ ग्रामीण और बच्चे एक निजी गौशाला में आंधी तूफान से बचने के लिए छिपने के लिए चले गए। इसी बीच हवा के तेज झोंके से गौशाला की दीवार अचानक ढह गई। हादसे में 9 साल के सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि 15 साल के मुनीश और 37 साल के इंद्रेश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तीन लोगों की मौत के बाद आज पुलिस और प्रशासन अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
और परिवारजनों को दे दिया आपदा के तहत आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है। तीन लोगों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
#tags: #शाहजहांपुर #आंधी #गौशाला #दुखद #मौत #घायल #आपदा #गांव
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर