श्रीगंगानगर । राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने, योजना संबंधी जागरूकता एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को श्रीगंगानगर नगरपरिषद क्षेत्र स्थित विनोबा बस्ती पार्क में शिविर आयोजित किया गया। जिले के प्रभारी सचिव एवं उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव श्री भवानी सिंह देथा, श्री जिला कलक्टर श्री अंशदीप, विधायक श्री जयदीप बिहाणी सहित अन्य अतिथियों द्वारा शिविर का अवलोकन करते हुए आमजन को केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
वक्ताओं ने आमजन से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में आयोजित हो रहे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपना पंजीकरण करवाने का आह्वान करते हुए कहा कि केन्द्र-राज्य सरकार द्वारा आमजन को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। इसलिये सभी इसका लाभ उठायें।
कार्यक्रम में नगर विकास न्यास सचिव श्री कैलाशचंद्र शर्मा, एसडीएम श्रीगंगानगर श्री संजय अग्रवाल, नगरपरिषद आयुक्त श्री यशपाल आहूजा, श्री गिरजेश कांत शर्मा, श्री प्रेम चुघ सहित अन्य मौजूद रहे। इस दौरान शिविर में लगाई गई विभिन्न स्टॉलों पर पहुंचकर आमजन ने योजनाओं की जानकारी ली और पंजीकरण के लिये आवेदन किया। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलवाई गई, जिसमें उपस्थितजनों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया।