सिंगोड़ी के खकरा चौरई रोड स्थित एक बैटरी की दुकान में तड़के 3:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई जिससे यहां रखी लाखों की बैटरी और आयल के साथ स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए। देर रात हुई इस घटना के बाद कुछ लोगों ने आज की लपटों को उठते देखा तो तत्काल इसकी जानकारी संबंधित दुकानदार को दी। पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीण और दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम ने बताया कि सिंगोड़ी निवासी शेख इसाक की बैटरी आइल की दुकान है, जिसमें अज्ञात कारणों रात्रि लगभग 3:30 बजे भीषण आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद तत्काल अमरवाड़ा से दमकल को बुलाया गया। वहीं, आसपास के ग्रामीणों में भी आग को बुझाने का प्रयास किया। तब कहीं जाकर दो घंटे बाद आग बुझ पाई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
इस घटना के बार दुकानदार एवं उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सिंगोड़ी पुलिस अभी आग लगने का कारण के संदर्भ में जांच कर रही है। वहीं माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह आगजनी घटना हुई है, जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।