हरियाणा के नूंह में स्थिति नियंत्रण में: सीआरपीएफ महानिरीक्षक

05 Aug, 2023
Head office
Share on :

चंडीगढ़, (आईएएनएस) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक जसबीर सिंह संधू ने शनिवार को कहा कि हरियाणा के नूंह में स्थिति नियंत्रण में है, जहां हाल ही में एक धार्मिक जुलूस के दौरान सांप्रदायिक झड़प हुई थी।केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें महिला अधिकारी और जवान भी शामिल हैं.जैसे ही गृह मंत्रालय से आदेश मिला औरकेंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय, महानिरीक्षक जसबीर सिंहसीआरपीएफ, चंडीगढ़ में तैनात संधू ने तत्काल कार्रवाई की औरएक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आरएएफ और सीआरपीएफ की कंपनियों को नूंह जिले में भेजा गया और जिला प्रशासन के सहयोग से तैनाती की गई।संधू ने नूंह, पलवल और होडल के इलाकों में तैनात कंपनियों का दौरा किया।उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की और स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दियास्थिति नियंत्रण में.संधू ने सभी कंपनी कमांडरों और जवानों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें जानकारी दी।उन्होंने मौके पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाया और उन्हें बधाई दीहिंसा पर जल्द काबू पाना.महानिरीक्षक ने उनके रहने और भोजन आदि की व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने जमीनी स्तर पर दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।संधू ने कहा कि अब स्थिति नियंत्रण में है. आरएएफ और सीआरपीएफ के पास हैने मोर्चा संभालकर स्थिति को नियंत्रित किया।सोनीपत रेंज मुख्यालय के डीआइजी महेंद्र कुमार नूंह में डेरा डाले हुए हैंपलवल और आरएएफ और सीआरपीएफ कंपनियों की तैनाती पर नजर रखी जा रही है.

News
More stories
हरियाणा हिंसा: नूंह में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस सेवाएं निलंबित