एसपी ने थर्टी फर्स्ट पर थाना प्रभारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश

26 Dec, 2023
Head office
Share on :
बिलासपुर। बिलासपुर में थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के जश्न से पहले पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शहर के चौक-चौराहों पर टीम ने सरप्राइज चेकिंग कर नशे में वाहन चलाने वालों की धरपकड़ की। वहीं, होटल और ढाबों में छापेमारी की। जांच के दौरान हिर्री क्षेत्र के दो ढाबे में ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने संचालकों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

एसपी संतोष कुमार ने जिले में वीआईपी मूवमेंट और थर्टी फर्स्ट के पहले पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अफसरों के साथ ही सभी थानेदारों को होटल और ढाबे में संचालित गतिविधियों की जानकारी लेने के लिए सरप्राइज चेकिंग करने कहा है। ताकि, किसी जगह अप्रिय घटना न हो।

एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सोमवार को शहर के साथ ही जिले के 76 होटल, लॉज और ढाबों की जांच कराई गई। जांच के दौरान होटल और लॉज में ठहरे लोगों की जानकारी जुटाकर मुसाफिरी दर्ज करने के निर्देश दिए गए। पुलिस ने होटल और लॉज में ठहरे लोगों की जानकारी ली। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।

News
More stories
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने MP के नवनियुक्त मंत्रियों को दिलाई शपथ