एसएसबी ने ग्रामीणों के लिए पशु चिकित्सा शिविर आयोजित कर पशुओं का इलाज किया, दवाएं भी वितरित कीं

29 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच: 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बी समवाय रामपुरवा द्वारा थाना सुजौली क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा से सटे कारीकोट और रामपुरा गांव में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपने पशुओं को लाकर उनका इलाज करवाया।

शिविर में पशुओं का मुफ्त इलाज और दवाओं का वितरण:

शिविर में सशस्त्र सीमा बल के लखनऊ सीमांत मुख्यालय में पदस्थ डॉक्टर ए.के.सिन्हा, कमांडेंट पशु चिकित्सा, ने पशुओं का इलाज किया। साथ ही, मुख्य आरक्षी पशु चिकित्सा प्रीतम सिंह और अजीत सिंह ने भी पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक दवाएं वितरित कीं।

बीएसएफ जवानों ने ग्रामीणों को पशु स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी:

इस अवसर पर बी समवाय के कंपनी कमांडर उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, मुख्य आरक्षी पदम सिंह, अशफाक मुल्ला, बनवारी लाल मीणा, वतन सिंह आदि जवान भी मौजूद थे। उन्होंने ग्रामीणों को पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने और समय पर टीकाकरण करवाने के बारे में जानकारी दी।

Tags : #एसएसबी #पशुचिकित्साशिविर #बहराइच #ग्रामीण #पशुस्वास्थ्य

उवेश रहमान, बहराइच

News
More stories
देहात संस्था द्वारा पंछी कार्यक्रम के तहत यौन शिक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित