नई दिल्ली: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य रामचरितमानस पर दिए गए अपने बयान की वजह से विवादों में चल रहे हैं। इसी कड़ी में वे एक टीवी कार्यक्रम में गए थे, वहां पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास परमहंस भी मौजूद थे। डिबेट के दौरान राजू दास परमहंस इस बात पर भड़क गए कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा भगवान राम का अपमान किया गया। इसी वजह से डिबेट के दौरान दोनों तरफ से तीखी बहस शुरू हो गई।
ये भी पढ़े: कौन – कौन सी मुवी का ट्रैलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया?
देखते ही देखते माहौल ज्यादा गर्म हो गया और मारपीट तक की नौबत आई। राजू दास तो दावा कर रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने उन्हें पीटा है।
वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य कहना है कि ताज होटल में आयोजित कार्यक्रम से निकलने के दौरान महंत राजू दास और उनके समर्थकों ने तलवार और फरसा से उन पर हमले की कोशिश की गई।
बता दें, स्वामी प्रसाद ने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है।
Edit By Deshhit News