नई दिल्ली: बॉलीवुड के बेहद क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी को जैसलमेर में शाही अंदाज में शादी रचाई। दोनों की शादी चर्चा का विषय बनी रही। शादी के बाद कपल ने दिल्ली और मुबंई में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिया। इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की लेकिन दोनों की शादी में एक बहुत ही खास मेहमान कपल को शादी की बधाई देने पहुंचे और ये खास मेहमान थे, कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा और उनका परिवार।
सिड और कियारा की शादी को देखकर लगा, मैंने विक्रम और डिंपल की शादी को देखा है- विशाल बत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की रिसेप्शन पार्टी में कैप्टन विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान उन्होंने दोनों की शादी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही उन्होंने अपना अनुभव साझा किया। विशाल बत्रा ने सिद्धार्थ और कियारा की शादी पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, ‘मैंने अपने भाई विक्रम बत्रा की शादी को नहीं देखा था। ऐसे में सिड और कियारा की शादी को देखकर मुझे ऐसा लगा कि रियल लाइफ में मैंने विक्रम और डिंपल चीमा की शादी को देखा है।’
कियारा और सिड की शादी से मैं बहुत खुश हूं – विशाल बत्रा
विशाल बत्रा ने आगे कहा कि, ‘ सिद्धार्थ और कियारा की शादी देखकर कैसा महसूस हुआ, इसे मैं शब्दों में नहीं बयां कर सकता। मुझे लगता है कि दोनों ‘शेरशाह’ की वजह से करीब आए और अब जब दोनों ने शादी की है तो मुझे बेहद खुशी हुई। हम सभी की शुभकामनाएं उनके साथ हैं। रियल लाइफ डिंपल और विक्रम शादी नहीं कर पाए और साथ जिंदगी नहीं बिता सके लेकिन रील लाइफ विक्रम और डिंपल आज हमेशा के लिए साथ हैं।’
शेरशाह मुवी के दौरान करीब आए थे सिड और कियारा
आपको बता दें कि, फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल निभाया था। वहीं, कियारा आडवाणी ने उनकी प्रेमिका डिंपल का किरदार अदा किया। दोनों इस मुवी के दौरान ही एक- दूसरे के करीब आए और फिर रियल लाइफ में हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गए।
आज भी विक्रम बत्रा की विधवा बनकर जिंदगी गुजार रही हैं डिंपल चीमा
फिल्म में विक्रम बत्रा की रियल लाइफ को भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया था। विक्रम अपने कॉलेज में पढ़ने वाली डिंपल चीमा से बहुत प्यार करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे। डिंपल के पिता को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था लेकिन धीरे-धीरे वो भी इस रिश्ते को स्वीकार कर चुके थे। वहीं, विक्रम के परिवार को डिंपल पसंद थीं। करगिल वॉर से लौटने के बाद विक्रम और डिंपल की शादी होने वाली थी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। विक्रम डिंपल को अपनी दुल्हनिया बनाए बगैर ही 7 जुलाई 1999को शहीद हो गए। डिंपल की यादों में विक्रम इस तरह बसे हुए हैं कि उनके शहीद होने के बाद डिंपल ने किसी और से शादी नहीं की और विक्रम बत्रा के शहीदी के 23 साल बाद भी डिंपल उनकी विधवा के तौर पर अपनी जिंदगी गुजार रही हैं।
विक्रम बत्रा ने खून से मांग भरकर डिंपल से रचा ली थी शादी
बता दें, विक्रम बत्रा के शहीद होने के बाद विक्रम बत्रा की फैमिली ने उन्हें सबकुछ भूलाकर आगे बढ़ने के लिए और उन्हें शादी करके अपना घर बसाने को कहा लेकिन वो नहीं मानीं। फिल्म में दिखाया गया है कि विक्रम ने डिंपल की खून से मांग भरी थी जो कि सच था।
Edit By Deshhit News