सिंध : मुस्लिम युवक द्वारा जबरन शादी और धर्मांतरण को लेकर पहले किया गया लड़की का अपहरण, फिर मारी गई बीच सड़क पर गोली।

दरअसल ये मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है जहाँ पर सोमवार यानि 21 मार्च को 18 वर्षीय हिंदू यूवती की वाहिद नाम के मुस्लिम युवक ने गोली माकर हत्या कर दी। जिसके बाद यूवती को इंसाफ दिलाने के लिए ट्विटर पर #JusticeForPoojaKumari करने लगा।

18 साल की पूजा की गोली मारकर हत्या

बता दे पाकिस्तान में आए दिन ये सुनने को मिल ही जाता है की अल्पसंख्यकों महिला खासकर जो हिंदू है उनसे जबरन निकाह कर उनका धर्म परिवर्तन कर दिया जाता है। लेकिन 18 वर्षीय पूजा कुमारी के साथ जो हुआ, उसने अब पाकिस्तान में हिन्दुओं पर हो रहे अत्यचार के खिलाफ आवाज उठाने पर मजबूर कर दिया है। जिसके बाद पूजा कुमारी को इंसाफ दिलाने के लिए ट्वीटर पर भी उठाने लगी।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये पूरा मामला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्कुर जिले के रोही का है जहाँ पर वाहिद बख्श लशारी नाम के मुस्लिम यूवक ने पहले 18 वर्षीय पूजा कुमारी का अपरहण करने की कोशिश और जब अपरहण करने में सफल नहीं हो पाया तो उसने बीच सड़क में पूजा के सिर पर गोली मार दी जिससे पूजा की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद पूजा के परिजन पूजा की मौत से बेहद दुखी हो गए और सड़क पर छात्ती पिट पिट कर रोने लगे, उनकी मांग थी की उनकी बेटी के हत्यारे को सजा मिलनी चाहिए।

पूजा कुमारी का हत्यारा वाहिद बख्श लशारी

आपको बता दे कि इंडिपेंडेंट उर्दू  से बातचीत के दौरान पूजा के पिता ने बताया कि वाहिद बख्श लशारी पिछले कई समय से उनकी बेटी का पिछा कर उसे परेशन कर रहा था, और जबरदस्ती उससे शादी और धर्म बदलने की मांग कर रहा था। बार बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं माना और अंत में आकर उसने मेरी बेटी का अपहरण करना चाहा, लेकिन वह इसमें भी सफल नहीं हो पाया और उसने बीच सड़क में मेरी बेटी यानि पूजा के सिर पर गोली मार दी। घटना के बाद परिजनों ने शव को नेशनल हाइवे पर रख विरोध प्रदर्शन भी किया। जिस वजह से हाइवे करीब 2 घंटे तक जाम रहा।

https://youtu.be/VAEfODFqZJ4