मंगोलपुरी में टाटा पावर का लापरवाहीपूर्ण व्यवहार: एक गंभीर सुरक्षा खतरा

20 Jun, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: मंगोलपुरी इलाके में मंद्रासी मंदिर के पीछे स्थित टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन (टीपीडीडी) के एक ट्रांसफॉर्मर को बिना किसी सुरक्षा उपाय के खुले में रखा गया था, जिससे आसपास के लोगों, खासकर बच्चों के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया था।

आए दिन दिल्ली सरकार काफी चर्चा में है। चाहे वह तमाम भ्रष्टाचार के आरोप हो या फिर दिल्ली में बढ़ती पानी की कमी, इसी बीच एक बार फिर दिल्ली सरकार की एक बड़ी लापरवाही आई सामने जिसमें मंगोलपुरी विधानसभा के F ब्लॉक मंद्रासी मंदीर के पीछे वाले रास्ते पर टाटा पॉवर DELHI distribution का ट्रांसफॉर्म बिना किसी सेफ्टी के चालू अवस्था मे बीच रास्ते मे रखा नजर आया।

वीडियो

दिल्ली की मंगोल पुरी विधान सभा बनी हादसों का अड्डा मौत को दावत देता दिख रहा मंगोल पूरी का टीपीडीडीएल विभाग मंगोल पुरी के F ब्लॉक मंद्रासी मंदीर के बिल्कुल पीछे जहाँ लगातार जनता की आवा जाही है वही टाटा पॉवर दिल्ली DISTIBUTION LTD की इतनी बड़ी लापरवाही देखने को मिली की 630 KVA का ट्रांसफ़ार्म बीच रास्ते मे रखा गया बिजली विभाग द्वारा जोकि चालू अवस्था मे है। जिससे हादसा होने की संभावना बनी हुई है।

वही भाजपा नेता राजा जाटव ने बिजली विभाग की इस लापरवाही के विरुद्ध बेबाकी से स्थानीय प्रशासन व विधायक राखी बिड़लान और निगम पार्षद के खिलाफ आवाज उठाई जनता द्वारा चुनी गई MLA निगम पार्षद को बताया गैर जिम्मेदार नेता। राजा जाटव यही नही रुके राजा जाटव ने कहा की यदि प्रशासन की लापरवाही के कारण अगर कोई हादसा हुआ तो MLA व निगम पार्षद भी होंगे जिम्मेदार।

बरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले पर प्रशासन कितनी जल्दी संज्ञान लेकर इस पर उचित कार्रवाई करता है।

दिल्ली से रोनित मोर्या की रिपोर्ट ।

News
More stories
बुराड़ी हत्याकांड: दोस्तों ने ही की थी हत्या, शराब पार्टी के बाद हुआ था झगड़ा