टिहरी के बेटे ने किया टिहरी का नाम रोशन,पढ़े पूरी खबर

31 Aug, 2021
Head office
Share on :

टिहरी गढवाल: आपको बता दें कि गोल्डन बॉल रोहित चमोली मूल रूप से टिहरी के रहने वाले हैं उनके गांव का नाम पलाम है, फिलहाल वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ में रहते हैं, रोहित के पिता चंडीगढ़ के एक होटल में कुक हैं, रोहित के पिता का कहना है कि हम सब रोहित की सफलता से काफी खुश हैं खुद की मेहनत की सफलता की खुशी है गांव में भी खुशी का माहौल है।

रोहित चमोली ने दुबई में कमाल किया और प्रदेश का नाम देश विदेश में रोशन किया बता दें कि टिहरी का बेटा रोहित चमोली दुबई से देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाए हैं टिहरी गढ़वाल निवासी बेटे ने जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है और देश का नाम रोशन किया है
विधायक धन सिंह नेगी ने उन्हें जीत की बधाई दी।
आपको बता दें कि टिहरी निवासी भारतीय मुक्केबाज रोहित चमोली ने 48 किलोग्राम भारवर्ग से अधिक दुबई में खेली जा रही है जूनियर चैंपियनशिप में रविवार को स्वर्ण पदक जीता रोहित ने फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के ऑटगोनबयार तुवंशिजया को 3-2 से हराकर से शिकस्त दी ।

रोहित ने इस प्रतिष्ठित महादेव प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए जूनियर लड़कों के 48 किलोग्राम भार वर्ग फाइनल में सतर्क शुरूआत करने के बाद सटीक आक्रमण से करीबी मुकाबले में जीत हासिल की और गोल्ड मेडल हासिल किया । रोहित के चेहरे पर जीत की खुशी साफ छलकी

News
More stories
Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार उत्तराखंड समेत देशभर में बड़े धूमधाम से मनाया गया,देखें वीडियो