तेमजेन इमना अलॉन्ग एक बार फिर आए सुर्खियों में, पीएम मोदी का विडियो ट्वीट करते हुए लिखा – कमजोर दिल वाले इसे न देखें।

09 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: तेमजेन इमना अलॉन्ग एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। नागालैंड के मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट किया है। यह वीडियो बुधवार का है। जिसमें पीएम मोदी संसद में बोलते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो ट्वीट करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना ने लिखा है कि कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें।

ये भी पढ़े: कोझिकोड के रहने वाले ट्रांस कपल जिया और जहाद बन गए मां-बाप, बीते दिनों सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर करने पर सुर्खियों में आया था दंपत्ति।

पीएम मोदी क्या बोल रहे हैं वीडियो में?

प्रधानमंत्री वीडियो में बोलते दिख रहे हैं, “वे (राहुल गांधी का जिक्र जिन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा समाप्त की) जो हाल ही में जम्मू-कश्मीर से वापस आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि आप जम्मू-कश्मीर में कितनी आसानी से जा सकते हैं। मैं भी जम्मू-कश्मीर की यात्रा पर तिरंगा फहराने के संकल्प के साथ गया था। लाल चौक पर आतंकियों ने पोस्टर लगाए थे और कहा था ‘देखते हैं किसने मां का दूध पिया है जो लाल चौक आकर तिरंगा फहराए’। पीएम मोदी आगे कहते दिख रहे हैं कि उस दिन 24 जनवरी को एक सार्वजनिक रैली में मैंने कहा,” आतंकवादी ध्यान दें। 26 जनवरी को ठीक 11 बजे मैं बिना सुरक्षा और बुलेटप्रूफ जैकेट के लाल चौक पहुंचूंगा। फैसला लाल चौक पर होगा किसने अपनी मां का दूध पिया है। फिर मैंने लाल चौक पर तिरंगा फहराया।

तेमजेन अपने ह्यूमर को लेकर रहते हैं सुर्खियों

Who is Temjen Imna Along: नागालैंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं तेमजेन इमना  अलॉन्ग, इनकी हिंदी और ह्यूमर का फैन हुए लोग - Who is Temjen Imna Along  viral Video on Small Eye -

43 साल के तेमजेन इमना अलॉन्ग नागालैंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्हें 2018 में नागालैंड विधान सभा चुनाव में अलोंगटाकी निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है। वह 2018 से सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं। राजनीति में आने से पहले, तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने 1999 में सिटी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स दीमापुर से कॉमर्स स्ट्रीम में अपनी 12वीं की पढ़ाई पूरी की। वे बहुत अच्छी हिंदी बोलते हैं। तेमजेन अपने ह्यूमर को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।

तेमजेन छोटी आंख वाले विडियो से आए थे सुर्खियों में

नागालैंड के 'छोटी आंखों' वाले मंत्री का एक और VIDEO वायरल, अपनी पहली दिल्ली  यात्रा से जुड़ी मजेदार कहानी की शेयर | Nagaland minister Temjen Imna Along  another funny ...

तेमजेन का एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसमें वह छोटी आंखों के फायदे गिनाते हुए दिख रहे थे। वीडियो में मंत्री तेमजेन इमना अलांग कह रहे थे कि ‘मेरी आंखें छोटी हैं मगर मैं बहुत अच्छी तरह से देख सकता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आंखों के छोटा होने से गंदगी भी नहीं जाती।’ उन्होंने कहा कि कोई कार्यक्रम बहुत लंबा चलता है तो सो भी जाते हैं और नींद भी पूरी कर लेते हैं। उनके यह कहते ही सब ठहाके लगाने लगे।

तेमजेन के शादी वाला ट्वीट को किया गया था बेहद पंसद

बीते 2022 को तेमजेन इमना अलांग ने गूगल सर्च रिकमेंडेशन का एक स्क्रिनशॉट शेयर किया था। उन्होंने गूगल सर्च बॉक्स में अपने नाम के पहले 5 लेटर टाइप किए थे। इस पर गूगल की तरफ से उनसे जुड़े कंटेंट की लिस्ट दिखाई गई थी। इस लिस्ट में पहले नंबर पर मंत्री तेमजेन इमना अलांग का नाम आया था। दूसरे पर Temjen Imna Along Twitter, तीसरे पर Temjen Imna Along age और चौथे पर Temjen Imna Along wife दिखाया गया था। वाइफ के सर्च रिकमेंडेशन को लेकर ही मंत्री ने ट्वीट किया था उन्होंने लिखा था कि – अयाली, गूगल सर्च मुझे एक्साइट करती है। मैं अब भी उनकी (पत्नी की) तलाश में हूं। तेमजेन का यह पोस्ट वायरल हो गया था। तेमजेन के इस पोस्ट पर मैट्रिमोनी ऐप शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी कमेंट किया था। उन्होंने लिखा था कि- कुछ करना पड़ेगा शादी डॉट कॉम। मंत्री ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा था कि- भाई फिलहाल हम बिंदास है सलमान भाई की शादी का इंतजार कर रहा हूं।

deshhit newsPM ModiPrime Minister ModiPrime Minister Narendra ModiTemjen Imna AlongTemjen Imna Along latest TweetTemjen Imna Along updated Tweet

Edit By DeshhiT News

News
More stories
कोझिकोड के रहने वाले ट्रांस कपल जिया और जहाद बन गए मां-बाप, बीते दिनों सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की तस्वीरें शेयर करने पर सुर्खियों में आया था दंपत्ति।