तीन मोबाइल फोन बरामद, आठ मामले दर्ज
रोहिणी जिले में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले की एंटी स्नैचिंग टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश कुमार उर्फ गोल्डी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अक्सर अकेले राहगीरों को अपना शिकार बनाता था और उनसे मोबाइल फोन लूट लेता था। आरोपी ने रोहिणी, अमन विहार, प्रेम नगर और बेगमपुर इलाकों में कई वारदातें की हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपी के खिलाफ पहले से ही लूट, डकैती, स्नैचिंग और शस्त्र अधिनियम के तहत आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
हैशटैग: #रोहिणी #स्नैचिंग #अपराध #पुलिस #गिरफ्तारी #दिल्ली #क्राइम #मोबाइलफोन #लूट #डकैती #शस्त्रअधिनियम #सुलतानपुरी #अमनविहार #प्रेमनगर #बेगमपुर
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन