बकरीद का त्योहार त्याग और बलिदान का संदेश देता है इसलिए एकता का संदेश देकर हमे मिसाल कायम करनी चाहिए -CP रमित शर्मा।

13 Jun, 2024
Head office
Share on :

पीस कमेटी की बैठक में तीनों ज़ोन के DCP सहित तमाम अफसर हुए शामिल ।

प्रयागराज : बकरीद का पर्व 17 जून को मनाया जाएगा मुस्लिम समुदाय का ये दूसरा बड़ा पर्व है ,बकरीद का पर्व शान्ति पूर्वक सम्पन्न हो इसके लिए प्रयागराज पुलिस भी काफी सक्रिय है पुलिस अफसर अपने अपने ज़ोन में लगातार सम्भ्रांत लोगो के साथ बैठक करके शांति और भाई चारे के साथ त्योहार मनाने की अपील कर रहे है ।थाना स्तर पर लगातार पर मुहल्ला मुहल्ला पुलिस लोगो से सामंजस्य बना रही है,इसी कड़ी में आज जिला पंचायत सभागार में पीस कमेटी की बैठक भी हुई बैठक में गंगा नगर ,यमुना नगर के और शहर के सामाजिक कार्यकर्ता और सभी धर्मों के मानिंद लोगो ने शिकरकत की ,बैठक में पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा DCP सिटी दीपक भूकर,DCP गंगा नगर अभिषेक भारती,DCP यमुना नगर श्रद्धा पांडेय और DM नवनीत चहल भी शामिल रहे इस मौके पर DCP सिटी दीपक भूकर ने सभी लोगो से सोशल मीडिया को लेकर अपील की ,दीपक भूकर ने कहां वाट्स एप और अन्य सोशल प्लेट फार्म पर कोई फ़र्ज़ी चीज़ सर्कुलेट होती है तो इसको आगे भेज कर अफवाफ़ न फैलाये बल्कि इसकी जानकरी पुलिस को दे जिससे सम्बंधित चीज़ों पर एक्शन हो सके ,उन्होंने कहा की जो भी वॉट्स ऐप ग्रुप में एडमिन है वो भी अफवाह फैलाने के लिए ज़िम्मेदार माने जाएंगे और उन पर भी कार्यवाही होगी लिहाज़ा सभी लोग इस चीज़ को अमल में लाये। बैठक में DCP गंगा नगर अभिषेक भारती और DCP यमुना नगर श्रद्धा पांडेय ने भी अपने अपने ज़ोन में मस्जिदों की जानकर देकर बताया की हर इलाके के गली मोहल्लों में पुलिस सीधा लोगो के टच में है हमेशा की तरह ये त्योहार अमन और भाई चारे के साथ मनाया जाएगा DCP ने बताया की सभी मस्जिदों के बाहर सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस फोर्स तैनात रहेगी किसी भी सूचना पर पुलिस तुरंत ही एक्शन में आ जायेगी।

बैठक में DM नवनीत चहल ने भी लोगो से शांति और सौहार्द से बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की DM ने कहा कि लोग कुर्बानी के बाद जानवरो जा अवशेष खुले में न फेंके ,DM ने बताया की बकरीद के दिन बिजली आपूर्ति और पेय जल बाधित न हो इसके लिए भी इंतज़ाम किये गए है। बैठक में एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने भी अपने अंदाज में लोगो को समझाया कहा की प्रयागराज में सभी पर्व अच्छे से सम्पन्न होता है इसलिए ये पर्व भी शांति से होगा इस मौके पर एडिशनल CP ने कमिश्नर रमित शर्मा की एक बात को कोट करते हुए लोगो को समझाया की पीस कमेटी का हर शख्स अपने आप में अमिताभ बच्चन है इसलिए अफवाह रूपी विलेन को समाज से खत्म करना होगा इसलिए हर आदमी को अमिताभ बच्चन बनकर अफवाह रूपी विलेन को मारना होगा। पीस कमेटी की बैठक में सबसे आखरी में कमिश्नर रमित शर्मा ने कई अहम बाते कहीं उन्होंने कहा ओवर कांफिडेंस कभी नही होना चाहिए अगर हम सब हर पर्व को शांति से सम्पन्न कराते है तो इसका मतलब ये नही की हम थोड़ा लापरवाह हो जाये इसलिए सभी को ओवर कॉन्फिडेन्स से हटकर पहले की तरह जुटना होगा ताकि ये पर्व भी साकुशल सम्पन्न हो जाये ,इस मौके पर CP ने ये भी बताया की पीस कमेटी की विंग हमारी सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है और इस विंग में 300 लोग है जो अपने कार्यो का निर्वहन कर रहे है ,बैठक में CP रमित शर्मा ने पुलिस अफसरों के अब तक के कार्यो की सराहना की और सभी को मिल जुल कर तोहार मना कर एकता का संदेश देने को कहा I

रिपोर्ट : विमल श्रीवास्तव

News
More stories
रोहिणी सेक्टर 10 से अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार, बड़े खुलासे की उम्मीद