फिल्म इस दृश्य के साथ खत्म होती है, जहां आसिफा और बाकी तीन लड़कियां हॉस्टल के कमरे में साथ दिखती हैं। यह अंत संकेत देता है कि केरल में अब भी धर्म परिवर्तन जारी है और आईएस जैसे आतंकी संगठन साजिश में लगे हुए हैं।
नई दिल्ली: 5 मई को रिलीज हुई ‘द केरला स्टोरी’ ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने 14 दिनों में 171.72 करोड़ का कलेक्शन कर लिया। वहीं, 15वें दिन फिल्म ने छह करोड़ कमाए हैं। इस लिहाज से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कारोबार 177.72 करोड़ पर आकर थमा है। तो वहीं, अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धी इडनानी स्टारर फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई फिल्म ने कर डाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस रफ्तार से ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई बढ़ रही है, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं कि कुछ ही दिनों में यह मूवी 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। बता दें, फिल्म धर्मांतरण और जबरन आतंकी संगठन में लड़कियों के शामिल होने की कहानी को दिखाती है। ‘द केरला स्टोरी’ सुदीप्तो सेन की निर्देशित किया है।
फिल्म हकीकत है, कल्पना नहीं – एक्ट्रेस सोनिया
वहीं, फिल्म में आसिफा का किरादार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचीं। सोनिया ने कहा कि मर्जी से मतांतरण कानूनन गलत नहीं है। हां, ब्रेनवाश या दबाव में मतांतरण गलत है। बताया कि फिल्म हकीकत है, कल्पना नहीं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कुछ दिन पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में केरल की कुछ लड़कियों ने इसकी हकीकत उजागर की। जबर्दस्ती उनका मतांतरण और काफी कुछ गलत हुआ। उस लड़की की आपबीती मैं अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड करूंगी। पढ़ने और नौकरी करने बाहर जाने वाली लड़कियां समझदार और जागरूक बनें कि कोई उन्हें बहला-फुसला न पाए। माता-पिता बच्चों के संपर्क में रहे।
एक्ट्रेस सोनिया को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि सोनिया और आसिफा के जीवन में जमीन-आसमान का अंतर है। मैं उत्तर भारत की हूं, पूजा करती हूं, सकारात्मक हूं। वहीं, आसिफा मलयाली बोलती है, नमाज पढ़ती है, उसकी सोच साजिश रचने और निश्चित उद्देश्यों से जुड़ी है। सोनिया ने कहा कि इस भूमिका को निभाना बहुत कठिन था क्योंकि मैं ऐसी बिल्कुल नहीं हूं, फिर भी मैंने इसे स्वयं चुना। आपके प्रेम ने धमकियां सहने की हिम्मत दी है। बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में सोनिया बलानी ने नेगेटिव रोल निभाया है। उन्हें इस किरदार की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक्ट्रेस को इस किरदार की वजह से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
फिल्म में हिंदू लड़की का ब्रैन वॉश करके उनका धर्म परिवर्तन करा देती है आसिफा
बता दें कि ‘ द केरला स्टोरी ‘ में एक्ट्रेस सोनियो ने आसिफा का किरदार निभाया है, जो हॉस्टल में अपने साथ रह रही तीन हिंदू लड़की का ब्रैन वॉश करके उनका धर्म परिवर्तन करा देती है। फिल्म इस दृश्य के साथ खत्म होती है, जहां आसिफा और बाकी तीन लड़कियां हॉस्टल के कमरे में साथ दिखती हैं। यह अंत संकेत देता है कि केरल में अब भी धर्म परिवर्तन जारी है और आईएस जैसे आतंकी संगठन साजिश में लगे हुए हैं।
एक्ट्रेस सोनिया के मुताबिक, फिल्म का उद्देश्य
सोनिया बालानी यह भी साफ किया कि, ‘द केरल स्टोरी किसी भी धर्म या समुदाय के खिलाफ नहीं है। यह एक सच्ची कहानी है और एक बड़े उद्देश्य के लिए है। यहां तक कि अगर एक भी लड़की को ब्रेनवॉश होने से बचाया भी जाता है, तो इससे उद्देश्य पूरा होता है। अगर लोग इसे सिर्फ कहानी के रूप में देखें तो उन्हें मालूम पड़ेगा कि, उन लड़कियों के साथ क्या कुछ हुआ था।