दिल्ली-हरियाणा में लूट का सिलसिला खत्म, चार शातिर गिरफ्तार

14 Aug, 2024
Head office
Share on :

बाहरी उत्तर दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे 44 पर हथियार के बल पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गैंग फरवरी 2024 से सक्रिय था और उसने दिल्ली-हरियाणा में कई वारदातों को अंजाम दिया था।

बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने फरवरी 2024 में सिंघोला गांव के पास बने सर्विस रोड पर हथियार के बल पर कार की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने फरवरी 2024 में नरेला थाना अंतर्गत सिंगोला गांव के सर्विस रोड पर i10 ग्रैंड कर की लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए आरोपी यही नहीं रुक आरोपियों ने नेशनल हाईवे 44 पर भी तीन लूट की वारदातों को अंजाम दे दिया जिसमें हरियाणा का सिमलख का सोनीपत कुंडली थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 व्हेन नेशनल हाईवे 44 पर बने गोल्डन ढाबे के पास भी टाटा पंच कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया एक के बाद एक लगातार चार वारदातें आरोपियों ने अंजाम दी जिसमें एक व्यक्ति से आरोपियों ने हथियार के बल पर 88 हजार की लूट की वारदात को भी अंजाम दिया.

हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जाने कौन से बिल में छुप गए लगातार बाहरी उतरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम भी और आरोपियों की तलाश कर रही थी वही हरियाणा पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुटी थी दिल्ली पुलिस की गिरफ्तार में बैठे हुए चारों आरोपी राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने करीब 300 सीसीटीवी फुटेज को खगाला इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम को एक छोटी सी जानकारी मिली जिसके बाद.

जानकारी स्पेशलिस्ट स्टाफ में तैनात एएसआई विजेंद्र सिंह को मिली इसके बाद जानकारी आला अधिकारियों को दी गई एक टीम का गठन किया गया टीम का नेतृत्व एसीपी यशपाल सिंह व इंस्पेक्टर पवन यादव के नेतृत्व में किया गया गठित टीम में तैनात सब इंस्पेक्टर नवीन दहिया सब इंस्पेक्टर विशाल मलिक यह सही विजेंद्र सिंह एएसआई नरेश हेड कांस्टेबल मुकेश हेड कांस्टेबल अनूप हेड कांस्टेबल रॉबिन हेड कांस्टेबल सुधीर अजय कुमार हेड कांस्टेबल दीपक हेड कांस्टेबल नेतराम कांस्टेबल सचिन कांस्टेबल मनजीत की टीम का गठन किया गया. मुखबिर खास से सूचना मिलने के बाद गठित टीम ने रोहिणी सेक्टर 30 महादेव चौक शाहबाद डेरी थाना अंतर्गत ट्रैप लगाया.

मुखबिर खास के इशारे पर गाड़ी को रुकवाया गया जिसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने तलाशी के दौरान सेमी ऑटोमेटिक एक पिस्तौल एक देसी कट्टा वह आरोपियों के पास से आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए साथी आरोपी के पास से हरियाणा से लूटी गई टाटा पांच कार भी बरामद की है गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्व उसे गुड्डू के रूप में हुई है जो की राजधानी दिल्ली के शालीमार बाग का रहने वाला है वहीं दूसरे आरोपी की पहचान रोहित जोशी के रूप में हुई है जो की नाहरपुर रोहिणी का रहने वाला है वहीं तीसरे आरोपी की पहचान हेमंत के रूप में हुई है जो रोहिणी सेक्टर 7 का रहने वाला है वहीं चौथे आरोपी की पहचान प्रवेश के रूप में हुई है जो की कंझावला का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपियों से बाहरी उत्तरी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम पूछताछ में जुटी है वही स्पेशल स्टाफ की टीम का दावा है की गिरफ्तारी के बाद कुछ और आपराधिक मामले भी खुल सकते हैं

हैशटैग्स: #दिल्लीपुलिस #लूट] #गिरफ्तारी #शातिरगैंग #नेशनलहाईवे44 #बाहरीउत्तरदिल्ली #अपराध #पुलिसकार्रवाई

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
स्वरूप नगर के सरकारी कन्या विद्यालय में आप निगम पार्षद जोगिंदर राणा ने लगाई फिल्मी गानों पर ठुमके