बूढ़पुर : बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बीते शनिवार की रात का है, जब चोरों ने बूढ़पुर गांव में एक ही रात में सात दुकानों में सेंध लगाई और लाखों रुपए का माल और नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना के दौरान एक दुकान का मालिक जाग गया और शोर मचाया, जिससे चोर वहां से भाग निकले, लेकिन तब तक वे सात दुकानों को निशाना बना चुके थे।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शोर मचाने के बावजूद चोर बड़े आराम से पैदल चलते हुए जाते हैं। ना तो उनके मन में पकड़े जाने का डर है और ना ही दिल्ली पुलिस का। चोर स्विफ्ट डिजायर टैक्सी में आते हैं और बूढ़पुर के अलग-अलग कोनों में बनी दुकानों को निशाना बनाते हैं और नगदी व सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
मामले की जानकारी अलीपुर थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद अलीपुर थाना पुलिस की टीम और क्राइम टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Tags: #बूढ़पुरचोरी #दिल्लीचोरी #अलीपुरथाना #सीसीटीवीफुटेज #दिल्लीपुलिस #स्विफ्टडिजायर #चोरोंकाआतंक
रिपोर्टर: प्रदीप सिंह उज्जैन