नई दिल्ली: आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सिनेमाघरों में लंबे समय तक राज किया तो चलिए शुरु करते हैं….
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है साल 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। यह फिल्म 28 सालों से आज भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।

इस लिस्ट में दूसरा नाम साल 1975 में आई फिल्म शोले का आता है। यह फिल्म 5 सालों तक सिनेमाघरों में लगी हुई थी।

तीसरे नंबर पर आती है साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया। फिल्म की क्यूट लव स्टोरी ने एक साल तक लोगों पर अपना जादू चलाकर रखा था।

चौथे नंबर पर हम आपके हैं कौन फिल्म आती है। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। प्रेम और नीशा की लव स्टोरी को लोगों ने एक साल तक सिनेमाघरों में देखा था।

पांचवें नंबर पर आती है साल 1996 में आई फिल्म राजा हिंदुस्तानी। यह मुवी भी 1 साल तक सिनेमाघरों में लगी हुई थी।

छठे नंबर पर आती है 2000 में रिलीज हुई फिल्म कहो ना प्यार है। इस फिल्म के म्यूजिक और इंटेंस लव स्टोरी ने पूरे एक साल तक पब्लिक को अपने आप से बांधे रखा था।

सातवें नंबर पर फिल्म मोहब्बते आती है, यह फिल्म एक मल्टीस्टार फिल्म थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी, फिल्म पूरे 1 साल तक सिनेमाघरों में लगी हुई थी।
Bollywood, Bollywood latest news, bollywood movie, Bollywood Updated News, deshhit news, Entertainment, Entertainment latest news, Entertainment news, Entertainment updated news |
Edit By Deshhit News