देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू, दिल्ली में दर्ज हुआ पहला केस;जानिए क्या है मामला

01 Jul, 2024
Head office
Share on :

1 जुलाई से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनयम लागू हो गए है


भारतीय न्याय संहिता 2023 BNS 356 धाराए
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023
BNSS-533 धाराए
भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 BSA-170 धाराए है


दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के भारत नगर थाना इलाका और केशव पुरम थाने में नए कानून को लेकर एक सेमिनार लगाया गया जहां पर RWA के अधिकारी, स्कूल के छात्रों और महिलाओं को तीनों नए कानून के बारे में जानकारी दी गई दिल्ली के भारत नगर थाने इलाके में उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र मीणा, अशोक विहार के एसीपी संजीव कुमार और भारत नगर थाना SHO राजेश विजयवर्गीय समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे इस कार्यक्रम में तीनों नए कानून का स्वागत किया गया व इस मौके पर पहुंचे उत्तरी पश्चिमी जिले के डीसीपी जितेंद्र मीणा मंच साझा किया और वहां मौजूद लोगों को नए कानून से होने वाले फायदे की जानकारी दी I

बाइट जितेंद्र मीणा ( डीपी उत्तरी पश्चिमी जिला )

वही केशवपुरम थाना इलाके के साहब सिंह वर्मा कमिटी हॉल में भी एक सेमिनार लगाया गया जहां पर उत्तरी पश्चिमी जिले की एडिशनल डीसीपी संध्या केशवपुरम थाने के SHO राजेश कुमार समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे इस दौरान केशव पुरम थाने में नए कानून की पहली एफआईआर दर्ज की गई जिसमें एक छात्रा का मोबाइल केशव पुरम मेट्रो स्टेशन से एक युवक छीनकर फरार हो गया था FIR की कॉपी उस छात्रा को एडिशनल डीसीपी संध्या जी के हाथों द्वारा दी गईं और साथ ही छात्र को आश्वासन भी दिया गया कि आपका मोबाइल जल्द ही पुलिस द्वारा रिकवर किया जाएगा और अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा

बाइट – दुर्गा ( पीड़ित लड़की )

वी ओ -: फिलहाल दिल्ली पुलिस द्वारा आए तीन नए कानून को लेकर दिल्ली की जनता को जागरूक किया जा रहा है दिल्ली में कई जगह अलग-अलग इस तरह के सेमिनार लगाए गए आज ताकि लोग इस कानून के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाए और उनका समय पर और सही न्याय मिल पाए I

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
लाखों रुपये का 33 किलो गांजा बरामद, 3 ड्रग सप्लायर गिरफ्तार! महिला भी शामिल!