कतर्नियाघाट में पर्यटन सत्र का समापन: 13,318 पर्यटकों ने जंगल का अनुभव लिया

25 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच, कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में पर्यटन सत्र का समापन 25 जून को हुआ, जो 10 दिनों की देरी से हुआ। इस सीज़न में, 13,318 पर्यटकों ने अभयारण्य का दौरा किया, जिसमें 12,566 भारतीय, 18 विदेशी और 734 बच्चे शामिल थे।

पर्यटक गतिविधियां और राजस्व:

जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी में पर्यटन सत्र का समापन पर्यटन सत्र की इस सीजन में दस दिन देरी से 25 जून मंगलवार को कर दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी कतर्नियाघाट रामकुमार ने कतर्नियाघाट में इंट्री गेट को बंद कर पर्यटन सत्र का समापन किया है। इस दौरान सीएचसी प्रभारी अनुराग वर्मा, डीएलएम वन निगम आर एन सिंह मौजूद मौजूद रहे। रेंजर रामकुमार ने बताया कि इस बार पर्यटन सत्र में पर्यटकों की संख्या 13318 रही जिसमें भारतीय पर्यटक 12566 विदेशी 18 व बच्चों की संख्या 734 रही है वहीं जंगल सफारी के लिए जिप्सी राइडिंग की संख्या 962 रही है

जिससे करीब 20 लाख से अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है। समापन के मौके कतर्नियाघाट में वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार द्वारा वन निगम कर्मियों, वन कर्मियों के परिवार को बच्चों सहित सूक्ष्म जलपान कराया गया। इस दौरान डेविड सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, ऋषभ प्रताप सिंह, अनूप कुमार, चांद बाबू, बब्बू, अन्नु शुक्ला, हीरालाल यादव, चुन्ना सलमानी, डिम्पल आदि मौजूद रहे।

News
More stories
नरेला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाली आउट ऑफ़ टिप्पर गाड़ियों के चालक कर रहे हैं लोगों का नुकसान