लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बस ने कांवड़िए को कुचला

07 Aug, 2024
Head office
Share on :

लखीमपुर खीरी: गोला खुटार नेशनल हाईवे पर टेड़वा पुल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार सरकारी बस ने एक कांवड़िए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा किया और बस में तोड़फोड़ की।

क्या है पूरा मामला?

फर्रुखाबाद से कांवड़ लेकर गोला के शिव मंदिर जा रहे एक कांवड़िया ट्राली से नीचे उतरा था। तभी बरेली डिपो की एक सरकारी बस ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कांवड़िए ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया

हादसे के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया और बस में तोड़फोड़ की।जिससे सरकारी बस क्षतिग्रस्त हो गई। बस में सवार कई यात्री भी हल्के चोटिल हो गए। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद हालांकि कांवरिया मान गए। परंतु तेज रफ्तार बस ने एक कांवरिया की जान ले ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत कराया। बस चालक मौके से फरार हो गया था, जिसे बाद में पुलिस ने संसारपुर चौकी से गिरफ्तार कर लिया।

हादसे के कारण

हादसे का मुख्य कारण बस चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार बताया जा रहा है।

Tags : #लखीमपुरखीरी #सड़कहादसा #कांवड़िया #बसचालक #पुलिस #हादसा

News
More stories
प्रयागराज में गंगा का अद्भुत नजारा: हनुमान जी को किया जल अभिषेक