Bambai Meri Jaan Trailer Released : प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ एस हुसैन जैदी की कहानी पर आधारित फिक्शन क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो 1970 के दशक की एक ईमानदार पुलिस और उसके बेटे के इर्द -गिर्द घूमती है। बेटा गरीबी और लाचारी से तंग आकर अपराध का रास्ता चुन लेता है। सीरीज के मेकर का दावा है कि इस सीरीज की कहानी एक काल्पनिक है, लेकिन सीरीज का ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है कि इस सीरीज की कहानी दाऊद इब्राहिम से प्रेरित है। वहीं अब सोमवार को सीरीज का धमारेदार ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
कैसा है ‘बंबई मेरी जान’ का ट्रेलर
ट्रेलर की शुरुआत में पहला डायलॉग की शुरुआत ईमानदारी और भूख की टक्कर के साथ होती है। इसके बाद एंट्री होती है इस्माइल कादरी की, जिसे जुनून है कि वो पूरे बंबई से क्राइम का सफाया कर दे। वहीं, गरीबी और भूख से परेशान दारा कादीर के लिए पिता के उसूल कोई मायने नहीं रखते। इस बीच बंबई की गलियों में बढ़ता गैंगवार और अपराध उसे अपनी ओर खींच लेता है। अब लड़ाई ईमानदार पुलिस वाले और क्राइम की दुनिया में अंदर तक धंस चुके उसके बेटे के बीच है। इस्माइल कादरी क्या बेटे को खत्म कर देगा या दारा कादरी रास्ते की रुकावट बने पिता की कहानी खत्म कर देगा ? सीरीज इसी मोड़ के साथ आगे बढ़ती है।
कब होगा फिल्म रिलीज पढ़िए इस पूरी खबर को
फिल्म 1970 के दशक में बंबई में तेजी से फैलते माफिया राज की कहानी है। सीरीज में 10 एपिसोड्स है ,फरहान की एक्शन थ्रिलर सीरीज का उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को इस फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म बंबई मेरी जान का ट्रेलर जारी कर दिया है। फरहान एक रचनात्मक इंसान है और ट्रेलर का कैप्शन भी उन्होंने अपने अंदाज में ही लिखा है कि एक ईमानदार पिता, एक असंतुष्ट बेटा, और परिणाम जो भीतर छिपे हैं। यह वेबसीरीज रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर ने बनाई है। इसमें कलाकार के तौर पर (Amyra Dastur )अमायरा दस्तूर,( Kay Kay Menon )के के मेनन, (Avinash Tiwari )अविनाश तिवारी, (Kritika Kamra) कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य (Nivedita Bhattacharya) शामिल हैं। यह सीरीज 14 सितंबर से (Amazon Prime video) अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
कौन है सीरीज के डायरेक्टर
‘बंबई मेरी जान’ को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है। वहीं, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी, कासिम जगमगिया और फरहान अख्तर ने सीरीज को प्रोड्यूस किया है। ‘बंबई मेरी जान’ रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर द्वारा बनाई गई हैं। सीरीज की कहानी एस हुसैन जैदी ने लिखी है।