गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है। दो अलग-अलग जगहों से तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की नजर शव पर गई उसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
बरदौनी गांव की रहने वाली 29 वर्षीय रेणुवा टुडू, 6 साल के सतीश हेम्ब्रम और 9 साल की सरिता हेम्ब्रम की हत्या हुई है। रेणुवा और सतीश का शव पनियाय गांव में पेड़ से लटका मिला जबकि सरिता का शव तालाब में मिला। घटना की जानकारी मंगलवार को पुलिस को लगी उसके बाद खोरी महुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी और थानसिंहडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने इस मामले में रेणुवा टुडू के पति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस खोजी कुत्ता और फॉरेंसिंक टीम के साथ जांच कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच विवाद था इसी को लेकर सोमवार रात को झगड़ा हुआ और पति ने हत्या कर दी। बेटी सरिता के आंख में गंभीर चोट भी लगी है। ग्रामीणों को आशंका है कि पति ने ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की है। मामले को लेकर खोरी महुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। हर एक बिंदु पर जांच हो रही है।मृतका के पति से भी पूछताछ की जा रही है। फॉरेंसिक की टीम ने भी सबूत इकट्ठा किया है।