झंगोला गांव में हाई टेंशन करंट से ढाई साल के बच्चे की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

07 Nov, 2024
Head office
Share on :

झंगोला, बाहरी उत्तरी दिल्ली: अलीपुर थाना अंतर्गत झंगोला गांव में ढाई साल के बच्चे की हाई टेंशन करंट लगने से मौत हो गई। परिवार खेत में काम करने गया हुआ था और बच्चा घर पर खेलते-खेलते छत पर चला गया, जहां से हाई टेंशन वायर गुजर रही थी।

घटना का विवरण: इससे पहले भी परिवार के तीन सदस्य इस हाई टेंशन वायर की चपेट में आ चुके हैं, जिसमें एक 7 साल का बच्चा अपना हाथ गंवा चुका है। इसके बावजूद टीपीडीडीएल ने वायर को नहीं हटाया। स्थानीय लोगों ने कई बार टीपीडीडीएल और विधायक को लिखित में शिकायतें दी हैं।

हादसा: यह हादसा कल दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। परिवार ने ब्लास्ट की आवाज सुनकर छत पर दौड़ लगाई और बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान शाम 4:00 बजे बच्चे की मौत हो गई।

ग्रामीणों का आक्रोश: बच्चे की मौत के बाद गांव वालों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीण स्थानीय विधायक शरद चौहान के कार्यालय पर जाकर बैठ गए और मांग की कि टीपीडीडीएल की हाई टेंशन लाइन को हटाया जाए। 2004 से ही परिवार इस वायर को हटाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन टीपीडीडीएल के अधिकारी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं, जिसकी वजह से यह दुखद घटना घटी।

Tags: #झंगोला #हाइटेंशनवायर #दिल्लीपुलिस #टीपीडीडीएल #अपराधसमाचार

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
शाहबाद डेरी में करंट लगने से दिल्ली नगर निगम कर्मचारी की मौत, परिवार में शोक