केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स में परियोजनाओं का किया उद्घाटन,उन्होंने कहा कि भारतीय जलमार्ग बेमिसाल तेजी से बढ़ रहा है

22 Nov, 2021
Head office
Share on :

कोलकाता : केंद्रीय पोत, पत्तन परिवहन और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर ने आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता स्थित हल्दिया डॉक कॉम्प्लेक्स में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शुरूआत की। इन परियोजनाओं में 1) बरसाती पानी की निकासी और सड़कों को चौड़ा करना, 2) माल की चढ़ाई-उतराई वाले क्षेत्र में 41000 वर्ग मीटर हिस्सा जोड़ना, 3) बंदरगाह अतिथि गृह की सुंदरता बढ़ाना और उसे दुरुस्त करना तथा 4) पोर्ट अस्पताल में नये आईसीयू और एमरजेंसी का निर्माण शामिल है। शांतनु ठाकुर के साथ सांसद दिब्येन्दु अधिकारी, विधायक तापसी मण्डल और बंदरगाह के अध्यक्ष विनीत कुमार भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस अवसर पर शांतनु ठाकुर ने कहा कि भारतीय जलमार्ग प्रणाली का इतनी तेजी से विस्तार हो रहा है कि अन्य कोई भी देश इसकी गति का मुकाबला नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पोत, पत्तन परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, कार्यान्वयन और विकास के बारे में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है, तथा हल्दिया डॉक का आज का दौरा सबके विकास के बारे में प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002HW4Y.jpg
News
More stories
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में आयोजित 56वें पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक सम्मेलन में हुए सम्मिलित