UP: केशव प्रसाद मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल के पति पंकज ने दिया इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष से मतभेद की अटकलें जारी

08 May, 2022
Deepa Rawat
Share on :
pallavi patel sirathu

पंकज पटेल निरंजन की शादी सोनेलाल पटेल की बेटी पल्लवी पटेल से हुई है. पंकज पटेल शादी के पहले ही संघ परिवार से जुड़े रहे हैं. वे संघ के पूर्णकालिक  सदस्य रह चुके हैं. 

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में केशव मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल के पति पंकज पटेल ने अपनी पार्टी अपना दल कमेरावादी से इस्तीफा दे दिया है. पंकज पटेल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे. उन्होंने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दिया है.बताया जा रहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल से  मतभेदों के बाद पकंज पटेल ने इस्तीफा दिया है, हालांकि इस संबंध में फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है.

केशव मौर्य को हराने वाली पल्लवी पटेल

मतभेद की वजह क्या हुई है अभी सामने नहीं आई है लेकिन उन्होंने अपनी ही पार्टी को अलविदा कह दिया है.

पल्लवी पटेल

बता दें कि पंकज पटेल निरंजन की शादी सोनेलाल पटेल की बेटी पल्लवी पटेल से हुई है. पंकज पटेल शादी के पहले से ही संघ परिवार से जुड़े रहे हैं. वे संघ के पूर्णकालिक सक्रिय सदस्य रह चुके हैं. 

पहले भी सामने आ चुकी है पारिवारिक कलह

पंकज पटेल निरंजन

इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की विरासत को लेकर परिवार में कलह मची थी. सोनेलाल पटेल की दो बेटियां अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच पहले से ही सियासी वर्चस्व के लिए अदावत देखी जा चुकी है. 

सोनलाल पटेल की तीसरी बेटी अमन पटेल ने बड़ी बहन पल्लवी पटेल पर गंभीर आरोप लगाए थे. अमन पटेल ने यूपी के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर अपनी  सबसे बड़ी बहन व अपना दल की कार्यकारी अध्यक्ष पल्लवी पटेल पर पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था. साथ ही माता कृष्णा पटेल को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की थी. 

पंकज निरंजन

इसके अलावा उन्होंने बड़ी बहन और उनके पति पंकज निरंजन पर माता कृष्णा पटेल पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया. अमन पटेल ने डीजीपी को लिखे पत्र में कहा था कि 2009 में पिता की मृत्यु के बाद मां कृष्णा पटेल व सभी बहनों की सहमति पर बड़ी बहन पल्लवी ने कानपुर स्थित पिताजी के समस्त कारोबार की बागडोर संभाली. उन्होंने आरोप लगाया था कि पिता की संपत्ति बिना किसी को जानकारी दिए हुए 2015 में ही बड़ी बहन ने अपने नाम वसीहत करा ली. उन्होंने दावा किया कि संपत्ति वसीयत के कुछ मूल दस्तावेज वसीयत पंजीकरण कार्यालय से कुछ दिन पहले ही मिलने के बाद उन्हें यह जानकारी हुई.

अनुप्रिया पटेल की सगी बहन हैं पल्लवी पटेल

अनुप्रिया पटेल

बता दें कि बीजेपी से गठबंधन वालीं अनुप्रिया पटेल पल्लवी पटेल की सगी बहन है… उनके पिता सोनेलाल यूपी के बड़े नेता थे और मायावती के करीबी माने जाते थे. उन्होंने ही अपना दल की स्थापना की थी. 2009 में सोनेलाल के निधन के बाद उनकी पत्नी कृष्णा पटेल ने पार्टी की कमान संभाली. 2014 में मिर्जापुर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अनुप्रिया पटेल ने बगावत कर दी. जिसके बाद अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया था. इसके बाद दिसंबर 2016 में अनुप्रिया पटेल ने एक नई पार्टी अपना दल (सोनेलाल) बनाई. दूसरा गुट कृष्णा पटेल का है, जिसकी कमान कृष्णा पटेल और उनकी बेटी पल्लवी पटेल के पास है.

News
More stories
International Mother's Day 2022, कब और क्यों मनाया जाता है ये दिन