यूपी बोर्ड: 5 अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे 10वीं, 11वीं कृषि और 12वीं के बोर्ड फॉर्म, 16 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ जमा होगा फीस

06 Jul, 2024
Head office
Share on :

UP Board 10th 12th online form: यूपी बोर्ड परीक्षा फार्म पांच अगस्त तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। जिले के 553 विद्यालयों द्वारा कक्षा 10, 11 कृषि (Agriculture) व 12 के विद्यार्थियों के बोर्ड फार्म भरे जाएंगे। विद्यार्थी अपने-अपने विद्यालयों से संपर्क कर बोर्ड फार्म भर सकेंगे। जिन विद्यार्थियों ने कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिला लिया है, वे उसी विद्यालय से बोर्ड फार्म भर सकते हैं। इसके लिए विभाग ने हाल ही में कैलेंडर प्रकाशित किया है। विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक फार्म भरा जा सकेगा।

जिले में कुल 553 राजकीय, वित्तपोषित व वित्तविहीन विद्यालय हैं। जिसमें 22 राजकीय, इंटर कॉलेज हाईस्कूल (college high schools), 122 अशासकीय सहायता प्राप्त, इंटर कॉलेज हाईस्कूल व 409 वित्तविहीन मान्यता प्राप्त हाईस्कूल व इंटर कॉलेज हैं। यहीं पर कक्षा 10वीं, 11वीं कृषि व 12वीं के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं कराई जाती हैं।

इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा (board examination) के लिए फॉर्म भरना होगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि कक्षा 10वीं, 11वीं कृषि और 12वीं के विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in के माध्यम से बोर्ड परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगे। फॉर्म शिक्षकों और विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा भरा जाएगा। इसके लिए विद्यालय के विद्यार्थियों को पेंशन फॉर्म से शुल्क जमा करना होगा।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा तिथियां जारी-

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 2024 के लिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। शेड्यूल के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा यूपी बोर्ड कक्षा 2024 20 जुलाई से शुरू होगी।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की Compartment Exam 2024 दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की जाएगी। यूपीएमएसपी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सुबह 11:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि, यूपी बोर्ड कक्षा 2024 की 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Tags : #यूपीबोर्ड #10वीं #11वींकृषि #12वीं #बोर्डपरीक्षा #फॉर्म #ऑनलाइन #तिथियां #महत्वपूर्ण #कंपार्टमेंटपरीक्षा #पेशेवर

News
More stories
जहांगीरपुरी में रोजगार मेले की सफलता: सैकड़ों उम्मीदवारों को मिले अवसर