कोतवाली गंगनहर पर गौशाला तिराहा रुड़की के पास एटीएम में चोरी करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ने की सूचना मिली थी। सूचना पर उपनिरीक्षक आनंद मेहरा मय फोर्स मौके पर पहुंचे और दोनों व्यक्तियों से नाम पता पूछा। पहले व्यक्ति ने अपना नाम अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम निवासी ग्राम काजीइंडा, पोस्ट व थाना पातीपुर, जिला मुजफ्फरनगर, बिहार हाल निवासी ग्राम खुशाल पार्क, लोनी, थाना टोनीका सिटी, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष बताया। उसके पास से लोहे की अलग-अलग रंगों की कुल 7 पट्टियां जिन पर डबल साइड टेप लगी थी और 2000 नगदी बरामद हुई। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आरिफ पुत्र ताहिर निवासी ग्राम खुशाल पार्क, लोनी, थाना टोनीका सिटी, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष बताया। उससे 1 डबल साइड टेप का रोल और ₹1000 नगदी बरामद हुई।
वीओ:
दौराने पूछताछ, दोनों व्यक्तियों ने बताया कि वे एटीएम मशीनों के पैसे निकलने वाले स्लॉट पर लोहे की पट्टी डबल साइड टेप लगाकर स्लॉट का मुँह बंद कर देते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम मशीन में जाकर पैसा निकालने की कोशिश करता था, तो पैसा स्लॉट के मुँह पर ही अटक जाता था। जब व्यक्ति एटीएम से चला जाता था, तो वे लोहे की पट्टी हटाकर पैसा निकाल लेते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 318(4), 303(2), 62 बीएनएस के तहत हिरासत में लिया और कोतवाली गंगनहर पर मामला पंजीकृत किया।
नाम अभियुक्त:
- अफरोज आलम पुत्र नौशाद आलम, निवासी ग्राम काजीइंडा, पोस्ट व थाना पातीपुर, जिला मुजफ्फरनगर, बिहार, हाल निवासी ग्राम खुशाल पार्क, लोनी, थाना टोनीका सिटी, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष।
- आरिफ पुत्र ताहिर, निवासी ग्राम खुशाल पार्क, लोनी, थाना टोनीका सिटी, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 35 वर्ष।
बरामदगी का विवरण:
- लोहे की अलग-अलग रंगों की कुल 7 पट्टियां।
- 2000 नगदी।
- 1 डबल साइड टेप का रोल।
- ₹1000 नगदी।
पुलिस टीमः-
- उ0नि0 आनन्द मेहरा
- हे0का0 165 रघुवीर सिंह
- का0 879 राकेश राणा
- का0चा0 चरण सिंह
सीमा कश्यप रुडकी