उत्तराखंड कैबिनेट ने UCC विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी

05 Feb, 2024
Head office
Share on :

Uttarakhand: समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड कैबिनेट ने रविवार को समान नागरिक संहिता मसौदा विधेयक को मंजूरी दे दी। इससे इसे राज्य विधानसभा में पेश करने का रास्ता साफ हो जाएगा।

विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र में मुख्यमंत्री 6 फरवरी को समान नागरिकता कानून को सदन के पटल पर रहने वाले हैं. और उसे सदन में पास कराकर जल्द ही प्रदेश में लागू करने वाले हैं. इसके बाद उत्तराखंड यूसीसी को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा.

दूसरी ओर, यूसीसी का मुस्लिम सेवा संगठन ने विरोध भी जताया है. इतना ही नहीं, विधानसभा सत्र से पहले प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है, ताकि 6 फरवरी को जब विधानसभा के पटल पर यूसीसी के ड्राफ्ट को रखा जाएगा, तब कोई भी असामाजिक तत्व किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके. प्रदेश में किसी तरह की कोई उत्पात या अप्रिय स्थिति या घटना न हो, इसको देखते हुए आज से ही धारा144 लागू कर दी गई है.

News
More stories
लोकसभा को लेकर यूपी पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई