Uttarakhand Foundation Day: सीएम धामी ने शहीद आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि, किया नमन

09 Nov, 2024
Head office
Share on :

Dehradun उत्तराखंंड स्थापना दिवस : उत्तराखंंड आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

संघर्षों का परिणाम है राज्य का गठन

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर गया है। हमारे राज्य आंदोलनकारियों द्वारा राज्य निर्माण के लिए किए गए संघर्षों के परिणामस्वरूप ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुआ। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इस अवसर पर स्मरण किया जिन्होंने उत्तराखंड राज्य की नींव रखी।

उत्तराखंड का दशक बनाएंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और विधायक खजान दास के साथ ही कई राज्य आंदोलनकारी भी मौजूद रहे।

News
More stories
Kiriburu : विस्फोट से संबंधित मुद्दे पर विशेष कार्यशाला का आयोजन