उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद अनुपयोगी पुलों काे विकसित करेगी

01 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

देहरादून, 1 नवंबर। उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने एक योजना बनाई है। प्रदेश के पुराने अनुपयोगी पुलों का नवीनीकरण करके उन्हें दुबारा उपयोग में लाया जाएगा। इससे पर्यटन विभाग को लाभ होगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेेेगा।

इस योजना के लिए पर्यटन विभाग ने लोक निर्माण विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें ऐसे पुलों की एनओसी मांगी गई है। लोक निर्माण विभाग के अनुपयोगी पुलों को उत्तराखंंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से वेसाइड एमेनिटीज के लिए विकसित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

लोक निर्माण विभाग के चारधाम यात्रा मार्ग पर स्थित ऐसे तीन पुल देवली बगड़, पाखी जलग्वार एवं गुलर में हैं, जो आवागमन के लिए उपयोग में नहीं हैं। उनको पर्यटन की दृष्टि से फूड स्टेशन/ टॉयलेट/रेस्टोरेंट आदि के रूप में उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से वेसाइड एमेनिटीज के रूप में विकसित किए जाने के लिए अनुमोदन किया गया। इससे चारधाम यात्रियों को सुविधा होगी और राज्य सरकार को राजस्व भी मिलेगा।

–आईएएनएस

स्मिता/एसजीके

News
More stories
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए अहमदाबाद पहुंचे