Digilocker Services : मोदी सरकार ने शुरू की WhatsApp पर ये खास सुविधा,करोड़ों लोगों को होगा फायदा I

24 May, 2022
Head office
Share on :

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की तरफ से सरकारी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए एक और नई पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल से सीधे जनता को फायदा होगा I My Gov के मुताबिक अब नागरिक व्हाट्सएप की माईगव हेल्पडेस्क पर जाकर डिजिलॉकर सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं

सरकारी सेवा मिलने में अब होगी आसानी

सरकार की ओर से शुरू की गई इस पहल के जरिए सरकारी सेवाओं तक लोगों की पहुंच काफी आसान हो जाएगी. डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत एक प्रमुख पहल- डिजिलॉकर का उद्देश्य लोगों को उनके डिजिटल डॉक्युमेंट वॉलेट के जरिये प्रामाणिक दस्तावेजों तक पहुंच देना है.

इस WhatsAap नंबर के जरिए कर सकते हैं चैट

जानकारी के मुताबिक व्‍हाट्सएप पर डिजिलॉकर खाते बनाना और उन्‍हें प्रमाणित करना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेज डाउनलोड करना शामिल हैं। देश भर में व्हाट्सएप उपयोगकर्ता व्हाट्सएप नंबर +91 9013151515 पर केवल ‘नमस्ते या हाय या डिजिलॉकर’ भेजकर चैटबॉट का उपयोग कर सकते हैं।

 नई सेवा नागरिकों को उनके घरों पर ही निम्नलिखित दस्तावेजों को आसानी से प्राप्त कराएगी

  1. पैन कार्ड
  2. ड्राइविंग लाइसेंस
  3. सीबीएसई दसवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र
  4. वाहन पंजीकरण प्रमाण-पत्र (आरसी)
  5. बीमा पॉलिसी – दुपहिया
  6. दसवीं कक्षा की अंक तालिका (मार्कशीट)
  7. बारहवीं कक्षा की अंक तालिका (मार्कशीट)
  8. बीमा पॉलिसी दस्तावेज (डिजिलॉकर पर उपलब्ध लाइफ और नॉन लाइफ)

Written By : देशहित न्यूज़ टीम

News
More stories
ONGC Indian Gas Exchange: भारत की पहली खोज एवं उत्पादन कंपनी बन गई है