कोटा में वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश: 6 कार बरामद, कुख्यात ‘असलम बग्गा’ गिरफ्तार

13 Jun, 2024
Head office
Share on :

कोटा, राजस्थान: कोटा शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं ने लोगों को चिंतित कर दिया था। खासकर, अल्टो कार चोरी के मामलों ने शहर में भय का माहौल बना दिया था।

टीम का गठन और रणनीति:

पुलिस अधीक्षक जिला कोटा शहर अमृता दुहन ने बताया कि गत कुछ दिनो से कोटा शहर मे चौपहिया वाहन चोरी की घटनाओं मे लगातार अचानक वृद्धि हुई व खासतौर पर अल्टो कार चोरी की विभिन्न घटनायें हुई है जिनकी रोकथाम हेतु एवं घटनाओ का खुलासा करने के लिये दिलीप सैनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा शहर के निकटतम सुपरविजन मे एक विशेष टीम बनाकर अज्ञात मुल्जिमान की धरपकड व प्रकरणो का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

इसी क्रम मे थाना भीमगंजमण्डी के कार चोरी के प्रकरण मे अज्ञात वाहन चोर की गिरफ्तारी हेतु राजेश कुमार सोनी पुलिस उप-अधीक्षक केंद्रीय वृत्त कोटा शहर के निर्देशन में थानाधिकारी थाना भीमगंजमण्डी रामकिशन गोदारा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु आसुचना संकलन, सीसीटीवी कैमरा व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस्लाम उर्फ असलम उर्फ बग्गा पुत्र पीर मोहम्मद निवासी गैस गोदाम टोंक को गिरफ्तार कर कोटा शहर व अन्य जिलो से चोरी की गई कुल 06 कारे बरामद की गई है व अन्य कारो की बरामदगी के प्रयास जारी है।

Reporter Jaspreet Singh

Tags : #कोटा #अपराध_नियंत्रण #वाहन_चोरी #गिरफ्तारी #सफल_अभियान

News
More stories
कोटकपूरा के गांव ढिलवां कलां में भाईचारे की अनोखी मिसाल: ग्रामीणों ने मिलकर तालाब की सफाई और नवनिर्माण किया