रेवाड़ी: दिल्ली डीएनडी फ्लाईओवर से लेकर केएमपी एक्सप्रेसवे तक बनाए जा रहे डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य अगले साल अगस्त माह तक पूरा हो सकेगा. इससे वाहन चालकों को दिल्ली-एनसीआर के शहरों में आवाजाही आसान होगी. यही नहीं वाहन चालकों के लिए मुंबई, जयपुर जाना भी आसान होगा.
डीएनडी से मदनपुर(पैकेज-एक) का हिस्सा 68 प्रतिशत, मदनपुर से सेक्टर-65 (पैकेज-2) का 70 प्रतिशत कार्य पूरार हो चुका है. पैकेज एक का निर्माण 20 के अगस्त माह तक होने की उम्मीद जताई जा रही है. जबकि पैकेज-दो अगले साल जून में पूरा हो सकेगा. पैकेज-दो सेक्टर-65 से लेकर दिल्ली के मदनपुर गांव तक बनाया जा रहा है. जबकि तीसरा पैकेज सेक्टर-65 मलेरना मोड से लेकर पलवल के मंडकौला गांव तक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस पर ट्रैफिक दौड़ रहा है. फरीदाबाद में बाईपास रोड पर दूसरे पैकेज का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. ज्यादा प्रदूषण की वजह से बीच में एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य भी बंद करना पड़ा था. अभी तक एनएचएआई(नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया) प्रबंधन की ओर से शहर में एक्सप्रेसवे का कार्य मार्च तक पूरा करने के लिए प्रयास चल रहा था, लेकिन निर्माण कार्य पर पाबंदी की वजह से अब इस एक्सप्रेसवे का निर्माण जून माह तक ही पूरा हो सकेगा. अभी तक सेक्टर-65 से लेकर मीठापुर तक एक्सप्रेसवे तक बनाए जा रहे 16 फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. सर्विस सड़क भी अधूरी है और एक्सप्रेसवे की मुख्य लेन भी पूरी नहीं हो सकी है. यह इतना कार्य है कि मार्च माह तक भी पूरा नहीं हो सकेगा. अधिकारियों का कहना है कि सर्दी में दिन छोटे होते हैं. इस वजह से भी निर्माण कार्य के लिए कम समय मिलता है. डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का कार्य दिल्ली की सीमा के अंदर अगस्त माह तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये हैं पांच चुनौतियां
● बिजली के 68 टावर में से 56 को हटाने का काम बाकी बचा
● प्रदूषण की वजह से निर्माण कार्य पूरा करने में समस्या
● फ्लाईओवर को बनाने में भी लग रहा है समय
● लगातार तेजी से काम करने में आ रही समस्या
● मजदूरों की कमी से भी रफ्तार हो जाती है धीमी
ये हैं पांच उम्मीदें
● डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे बनने से दिल्ली तक टोल मुक्त होगा सफर
● लोग बिना जाम में फंसे नोएडा आसानी से कर सकेंगे आवाजाही
● जेवर जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से भी जुड़ जाएगा डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे
● इस एक्सप्रेसवे के बनने से यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-आगरा हाईवे, केजीपी एक्सप्रेसवे, केएमपी एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे एक-दूसरे से जुड़ जाएंगे
डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. इसी तरह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस का निर्माण कार्य भी लगातार चल रहा है. उम्मीद है कि अगले साल तक डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.
-वीके जोशी, परियोजना निदेशक, एनएचएआई
निर्माण कार्य फिलहाल धीमी गति से चल रहा
सेक्टर-65 से जेवर के लिए बनाए गए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य फिलहाल धीमी गति से चल रहा है. हालांकि, किसानों के धरने की वजह से व्यावधान भी आ रहा है. उम्मीद है कि अगले साल तक इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 50-60 प्रतिशत तक पूरा हो जाएगा. एनएचएआई प्रबंधन 2025 के जून माह तक इसका निर्माण कार्य पूरा करना चाहता है. फरीदाबाद और पलवल की सीमा में इस एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी चल रही है.