नई दिल्ली: भाजपा कई मामलों को लेकर कांग्रेस और राहुल गाँधी को लेकर हमलावर है। चाहे वो लंदन में राहुल गाँधी द्वारा किए गए भारत की लोकतंत्र पर विवादित बयान हो या फिर भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति को दौरान पीड़ित महिलाओं का राहुल गाँधी से शिकायत करने का मामला हो। बीजेपी लगातार राहुल गांधी से माफी मांगने पर अड़ी है तो कभी नोटिस जारी कर राहुल गांधी से जवाब मांग रही है। एक और मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसका फैसला 23 मार्च को आ सकता है।
बता दें कि राहुल गांधी ने एक रैली के दौरान कहा था “कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है?”। उनके इस बयान के बाद भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने शिकायत दर्ज की थी। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि विवादास्पद टिप्पणी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली में की गई, जिसने पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया। इसी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ उनकी कथित ”मोदी सरनेम” टिप्पणी को लेकर आपराधिक मानहानि मामले में 23 मार्च को फैसला आ सकता है। गुजरात के सूरत शहर की एक अदालत कांग्रेस सांसद के बयान को लेकर आदेश पारित कर सकती है। उनके वकील किरीट पानवाला ने बताया कि जब आदेश पारित किया जाएगा, तब कांग्रेस नेता खुद अदालत में मौजूद रहेंगे।
बता दें कि मामले की सुनवाई के दौरान राहुल गांधी तीन बार कोर्ट में मौजूद रहे थे। वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2021 में पेश हुए और खुद को निर्दोष बताया। मानहानि के मामले में अंतिम बहस फरवरी 2023 में फिर से शुरू हुई, जब गुजरात उच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग करने वाली शिकायतकर्ता की याचिका पर मार्च 2022 में कार्यवाही पर लगाई गई अंतरिम रोक को हटा दिया था।
BHARTIYE JANTA PARTY, BJP, Congress, deshhit news, PM Modi, Rahul Gandhi, Rahul gandhi ke modi sername par ki gyai tipaadi par faisala kab aayega, Rahul gandhi ne modi sername ke khilaaf kiya bala tha
Edit By Deshhit News