विक्की कौशल स्टारर ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ‘धूम 3’ डायरेक्ट करने वाले विजय कृष्णा आचार्य की ये फिल्म एक सॉलिड फैमिली ड्रामा तो है ही, साथ फिल्म एंटरटेन करने में भी कामयाब है I
The Great Indian Family : विक्की कौशल की फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें विक्की के साथ मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. बीते दिनों फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसे दर्शकों का ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था I
आपको बता दे ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ दमदार संवादों वाली एक प्यारी और छोटी फिल्म है। यह फिल्म मूल रूप से भारत की समृद्ध और विविध संस्कृति को प्रदर्शित करती है। ‘द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली’ एक हिंदू व्यक्ति भजन कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है I
कैसी है फिल्म की कहानी
इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली फिल्म काफी समय से बनकर तैयारी थी. इसे अब रिलीज़ किया गया है फिल्म की शुरुआत विक्की कौशल के जबरदस्त इंट्रोडक्शन के साथ होती है, फिल्म की कहानी के मुताबिक वेदव्यास त्रिपाठी उर्फ बिल्लू ( Vicky Kaushal )
शहर के प्रसिद्ध पंडित के बेटे हैं। बचपन से ही धार्मिक समारोहों में अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लेने वाले बिल्लू को शहर के लोग भजन कुमार के नाम से भी जानते हैं। स्कूल के दिनों से अमीर घर की एक लड़की को चाहने वाला बिल्लू फिलहाल उसी लड़की की शादी में भजन संध्या की तैयारियों में जुटा था कि अचानक उसके घरवालों को मिली एक अनाम चिट्ठी में पता लगता है कि वह पंडित जी की बजाय किसी मुसलमान फैमिली का बेटा है।
‘द ग्रेट इंडियन फैमिली फिल्म में संवेदनशील विषय यानी हिंदू-मुस्लिम रिश्ते पर बहुत सोच-समझकर फोकस किया गया था। वहीं जसमीत के रूप में मानुषी छिल्लर की भूमिका छोटी थी लेकिन प्रभावी थी, इसी के साथ फिल्म में और कई ट्विस्ट आते रहतें हैं I यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित, की गई I
Tags : The Great Indian Family , Vicky Kaushal, Manushi Chhillar,
Written By : Deshhit News