विकसित भारत संकल्प यात्रा— आमजन को मिल रहा केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ – 9 विधानसभा क्षेत्रों की 17 ग्राम पंचायतों में हुआ शिविर का आयोजन – गुरुवार को 20 हजार लाभार्थियों ने लिया शिविर में भाग

20 Dec, 2023
Head office
Share on :

जयपुर, 20 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को जयपुर जिले की 9 विधानसभा क्षेत्र में 9 पंचायत समितियों की 17 ग्राम पंचायतों में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।

जयपुर जिले में ग्राम पंचायत खोराश्यामदास, भूरथल पं.स. जालसू, ग्राम पंचायत बबेरवालों की ढाणी, भोजपुरा कलां पंचायत समिति जोबनेर, गाम पंचायत माथासूला, बहलोड़ पंचायत समिति आंधी, ग्राम पंचायत दोला का बास, विमलपुरा पंचायत समिति गोविन्दगढ़, ग्राम पंचायत कुथाड़ा खुर्द, घाटा पंचायत समिति बस्सी, ग्राम पंचायत रेनवाल मांझी पंचायत समिति माधोराजपुरा, ग्राम पंचायत लुनियावास, बधाल पंचायत समिति किशनगढ़ रेनवाल, सिरोली, दांतली पंचायत समिति सांगानेर एवं ग्राम पंचायत धानोता, मुरलीपुरा पंचायत समिति शाहपुरा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया।


विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में कैम्प का आयोजन ग्राम पंचायत सिरोही पंचायत समिति सांगानेर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम रामलाल मीणा सरपंच की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण श्रीमती शोभना प्रमोद निदेशक प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया गया।


विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणम, नैनो फर्टीलाइजर्स योजनाओं में लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु ग्राम वासियों को प्रेरित किया गया।


कार्यक्रम में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जयपुर सुनिता यादव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट महिपाल सिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसके साथ ही शोभना प्रमोद द्वारा शहरी क्षेत्र में कोचिंग हब के पास विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित कैम्प का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें लोगों को भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

News
More stories
up police recruitment : यूपी में उप्र पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू , जाने उपडेट