इटावा के बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम प्रधान उदी, श्री आदित्य सिंह भदौरिया ने खंड विकास अधिकारी और लेखाकार सुनील दुबे पर दिव्यांगों को कालोनी आवंटन में गंभीर आरोप लगाए हैं।
आरोपों की सूची
- दिव्यांगों की पात्रता पर सवाल: ग्राम प्रधान का आरोप है कि ब्लॉक प्रशासन ने उन दिव्यांगों को अपात्र कर दिया है जिनकी शादी नहीं हुई है, जबकि शासन का ऐसा कोई आदेश नहीं है।
- विकलांगता प्रतिशत का मुद्दा: ब्लॉक प्रशासन ने 40 प्रतिशत से कम विकलांगता वाले दिव्यांगों को भी अपात्र करार दिया है, जबकि शासनादेश में ऐसा कोई निर्देश नहीं है।
- कर्मचारियों की मंशा पर सवाल: ग्राम प्रधान का कहना है कि इस तरह से अपनी मर्जी से दिशा-निर्देश जारी करना कर्मचारियों की मंशा पर शक पैदा करता है, जो कि गंभीर सवाल है।
- खंड विकास अधिकारी का बयान: जब खंड विकास अधिकारी से शादी वाली शर्त के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय से ऐसा कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है।
- बड़ा सवाल: अगर ब्लॉक से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है, तो कौन कर्मचारी अपना निजी आदेश चला रहा है?
रिपोर्ट: रामवहादुर सिंह भदौरिया, देशहित न्यूज, इटावा
Tags : #इटावा #दिव्यांग #कालोनीआवंटन #ब्लॉकप्रशासन #ग्रामप्रधान #शासनादेश