अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर वीजा धोखाधड़ी गैंग का भंडाफोड़,पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में सक्रिय

22 Mar, 2025
Head office
Share on :

नई दिल्ली।अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने वीजा धोखाधड़ी के बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है।ये गैंग पंजाब,हरियाणा समेत कई राज्यों से संचालित है।पुलिस ने गैंग के 30 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।चाणक्यपुरी में अमेरिकी दूतावास ने इस संबंध में शिकायत की थी। बता दें कि यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी सरकार वीजा धोखाधड़ी और अवैध आव्रजन पर सख्ती बरत रही है।

एफआईआर के मुताबिक 2024 में मई से अगस्त के बीच धोखाधड़ी हुई।अमेरिकी दूतावास ने ऐसे 21 मामलों का पता लगाया,जिनमें वीजा एजेंट और आवेदकों की मिलीभगत से धोखाधड़ी की साजिश रची गई थी।

अमेरिकी दूतावास ने 31 आरोपियों के नाम दिए हैं। इनमें वीजा एजेंट और आवेदन कर्ता शामिल हैं। इन पर बैंक स्टेटमेंट, शैक्षिक प्रमाणपत्र और रोजगार रिकॉर्ड जैसे दस्तावेज की जालसाजी करने का आरोप है।

एफआईआर के मुताबिक एजेंटों ने अमेरिकी ऑनलाइन वीजा आवेदन में झूठी जानकारी दी और आवेदकों को फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए, ताकि वे धोखाधड़ी से वीजा प्राप्त कर सकें।जांच के दौरान अमेरिकी दूतावास को पता चला कि कई वीजा एजेंट फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिए आवेदकों से एक लाख से 15 लाख रुपये तक वसूल रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी दूतावास ने प्राथमिकी में एक ऐसे मामले का जिक्र किया है, जिसमें एजेंट ने वीजा हासिल करने की प्रक्रिया में मदद के बदले आवेदक से 13 लाख रुपये की मांग की थी।गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए छापे मारे जा रहे हैं।

News
More stories
पाकिस्तानी जासूस इकबाल भट्टी की सजा पूरी,अब पाकिस्तान भेजने की तैयारी