हरिद्वार: जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मंगलवार को जिला कार्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रथ के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता की जितनी अधिक सहभागिता होगी, उतना ही अधिक मजबूत होगा।
गर्भ्याल ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक वोट के महत्व को समझें और आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में बिना किसी प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने इस बार नए मतदाता बने सभी युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि युवा वोट लोकतंत्र की शक्ति हैं और उन्हें अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए देश के भविष्य का निर्माण करना चाहिए।
मुख्य बिंदु:
मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया।
जिलाधिकारी ने मतदान के महत्व पर जोर दिया।
नागरिकों से बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की गई।
युवाओं को लोकतंत्र की शक्ति बताया गया।
रिपोर्टर: सीमा कश्यप
TAGS : #मतदाता जागरूकता रथ , #हरिद्वार , #जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल , #मतदाता जागरूकता रथ रवाना