नई दिल्ली: महाभारत की दोपद्री का किरदार किसे याद नहीं होगा? द्रौपदी को शिवजी के वरदान के कारण पांच पति की प्राप्ति हुई थी लेकिन इतिहास में इसके बाद शायद ही आपने ऐसे किसी के बारे में सुना होगा। जिसने पांच भाइयों से शादी की हो या जिसके पांच पति हो लेकिन आज भी एक जगह ऐसी है जहां महिलाएं पांच पति से शादी करके घर बसाती है।
दरअसल, हम हिमाचल के किन्नौर जिले के शादी के अलग रिवाज के बारे में बता रहे हैं। माना जाता है कि महाभारत काल के दौरान किन्नौर जिले में पांडवों ने सर्दियों के दौरान एक गुफा में पत्नी द्रौपदी और माँ कुंती के साथ अज्ञातवास के कुछ समय बिताए थे। जिसे वहां के लोग इसे अपनी परम्परा से जोड़कर देखते हैं। इस परंपरा के अुनसार, एक युवती पांच भाइयों से विवाह करने के लिए स्वतंत्र है और यहां सभी भाई एक साथ मिलकर एक लड़की से शादी करते हैं। इस प्रथा को यहां की भाषा में घोटुल प्रथा कहते हैं।
deshhit news, Ghotul Pratha, Himanchal Pradesh ke kinnor jile mai manayi jati hai ghotul Pratha, kiya hai ghotul pratha, mahabharat ki Draupadi ki tarah yaha ki mahilaye 5 mardo se Karti hai shaadi |
Edit By Deshhit News