क्या है तुर्की भूकंप टैक्स? जिसे लेकर विपक्षी सरकार और वहां के लोग कर रहे हैं विरोध।

09 Feb, 2023
Deepa Rawat
Share on :

नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 15,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जबकि तकरीबन 50,000 लोग घायल हैं। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद से तुर्की की विपक्षी सरकार और वहां के लोग तुर्की भूकंप टैक्स के बारे में पूछ रहे हैं।

ये भी पढ़े: कियारा अडानी और सिध्दार्थ मल्होत्रा के अलावा यह कपल भी कर चुके हैं राजस्थान में शाही अंदाज में शादी।

क्या है तुर्की भूकंप टैक्स?

तुर्की में प्रलय से महाविनाश... अबतक 2300 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों  लोग मलबे में दबे - Turkey massive earthquake killing 900 people buildings  destroyed ntc - AajTak

साल 1999 में तुर्की में एक भीषण भूकंप आया था, जिसमें 17000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस भूकंप से उबर पाना तुर्की के लिए आसान नहीं था। बड़े पैमाने पर देश को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा था। ऐसे में तत्कालीन सरकार ने भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने और राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए लोगों से भूकंप टैक्स वसूलना शुरू किया था। तब से लगातार यह टैक्स लोगों से वसूला जा रहा है और फिलहाल इसकी धनराशि की अनुमानित राशि 88 अरब लीरा यानी 4.6 अरब है। बता दें लीरा तुर्की की मुद्रा का नाम है। इस टैक्स को आधिकारिक तौर पर स्पेशल कम्युनिकेशन टैक्स (Special Communication Tax) कहा जाता है।

तुर्की भूकंप टैक्स को लेकर हो रहा है विरोध

भारत का रुपया ही नहीं तुर्की की मुद्रा में आई बड़ी गिरावट, 'लीरा' ने छुआ  ऐतिहासिक निम्नतम स्तर - Turkish currency lira plunges to new record low due  to economy and US

अब भूकंप टैक्स फंड को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि भूकंप टैक्स के नाम पर इकट्ठा की गई अधिकांश धनराशि उस उद्देश्य के लिए खर्च ही नहीं की गई, जिस नाम पर लोगों से वसूली जाती रही। सरकार ने इतने सालों में कभी नहीं बताया कि यह पैसा कहां और कब खर्च किया गया।

deshhit newsEarthquakeSyriaTurkeyturkey bhukamp tax kiya haiturkey earthquake taxwhat is turkey bhukamp taxwhat is turkey earthquake tax

Edit By Deshhit News

News
More stories
PM Modi ने कांग्रेस को धोया ले ली मौज जम कर लगे ठहाके..