नई दिल्ली: तुर्की और सीरिया में भूकंप से अब तक 15,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जबकि तकरीबन 50,000 लोग घायल हैं। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप के बाद से तुर्की की विपक्षी सरकार और वहां के लोग तुर्की भूकंप टैक्स के बारे में पूछ रहे हैं।
क्या है तुर्की भूकंप टैक्स?
साल 1999 में तुर्की में एक भीषण भूकंप आया था, जिसमें 17000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। इस भूकंप से उबर पाना तुर्की के लिए आसान नहीं था। बड़े पैमाने पर देश को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा था। ऐसे में तत्कालीन सरकार ने भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदा से निपटने और राहत कार्यों को अंजाम देने के लिए लोगों से भूकंप टैक्स वसूलना शुरू किया था। तब से लगातार यह टैक्स लोगों से वसूला जा रहा है और फिलहाल इसकी धनराशि की अनुमानित राशि 88 अरब लीरा यानी 4.6 अरब है। बता दें लीरा तुर्की की मुद्रा का नाम है। इस टैक्स को आधिकारिक तौर पर स्पेशल कम्युनिकेशन टैक्स (Special Communication Tax) कहा जाता है।
तुर्की भूकंप टैक्स को लेकर हो रहा है विरोध
अब भूकंप टैक्स फंड को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि भूकंप टैक्स के नाम पर इकट्ठा की गई अधिकांश धनराशि उस उद्देश्य के लिए खर्च ही नहीं की गई, जिस नाम पर लोगों से वसूली जाती रही। सरकार ने इतने सालों में कभी नहीं बताया कि यह पैसा कहां और कब खर्च किया गया।
deshhit news, Earthquake, Syria, Turkey, turkey bhukamp tax kiya hai, turkey earthquake tax, what is turkey bhukamp tax, what is turkey earthquake tax
Edit By Deshhit News