क्या करें? जब त्वचा की समस्या परेशान करे,पंडित विशाल शुक्ल

24 Sep, 2021
Head office
Share on :

नमस्कार पाठकों बहुत स्वागत है आपका आप पढ़ रहे हैं ” द मिरिकल ऑफ़ ज्योतिष ” और मैं हूँ आपके साथ विशाल शुक्ला. बहुत सारे लोगों का यह प्रश्न होता है की मुझे स्किन प्रॉब्लम है कैसे ठीक होगी दवा करा रहे हैं फ़िर भी नहीं ठीक होती. तो आज हम आपको बताएँगे की ज्योतिषीय उपायों से आप त्वचा की समस्या को कैसे ठीक कर सकते हैं. तो आइये चलते हैं आज के विषय की ओर.

देखिये ये जो हमारा शरीर है ये पांच तत्वों से मिलकर बनाया है. अग्नि, जल, वायु, आकाश, पृथ्वी, जो त्वचा का मामला है ये पृथ्वी तत्व का मामला है. और त्वचा की समस्या के पीछे सबसे बड़ी भूमिका होती है बुद्ध ग्रह की. बुद्ध की वजह से आप का त्वचा चमकदार और कोमल होती है. त्वचा की समस्या में सूर्य और मंगल का भी सम्बन्ध होता है. मेष और कन्या राशि मुख्य रूप से त्वचा की राशियाँ मानी जाती हैं. इनका सीधा सम्बन्ध त्वचा से होता है.

अब आपको बताते हैं की अगर बुद्ध की वजह से त्वचा की समस्या हो तो कैसे पता लगाएंगे.
देखिये बुद्ध की वजह से जब त्वचा की समस्या होती है तो त्वचा में झुर्रियाँ पड़ जाती हैं, त्वचा रूखी हो जाती है, त्वचा में पपड़ी पड़ने लगती है,त्वचा में छोटे-छोटे दाने और दाग धब्बे पड़ने लगते हैं. जब आप 8 वर्ष के होते हैं तब से और जब आप 20 वर्ष के होते हैं तब तक बुद्ध की समस्या परेशान करती है यानि उम्र के 8 वर्ष से 20 वर्ष तक बुद्ध त्वचा की समस्या देता है या उम्र के 60 वर्ष ke बाद बुद्ध की समस्या देखने में आती है.
अब अगर बुद्ध की वजह से त्वचा में समस्या है तो कैसे दूर करें, सबसे पहले अपना खान पान अच्छा रखें, सप्ताह में एक दिन केवल जलीय आहार ग्रहण करें, दूध पीके, फलों का रस पीके, और खूब पानी पीके रहें. रोज सुबह सूर्यदेव को जल अर्पित करें. और सलाह ले कर के एक पन्ना या माणिक्य धारण करें आपको लाभ होगा. लेकिन सलाह लेकर ही पन्ना या माणिक्य धारण करियेगा.

अब बात करते हैं मंगल के द्वारा त्वचा की समस्या की और इसको कैसे ठीक करें. देखिये जब मंगल की वज़ह से त्वचा की समस्या होती है तो ये इस बात की सूचना है की आपके अंदर का केमिकल बैलेंस बिगड़ गया है. ये आतंरिक गड़बड़ियों की सूचना देता है. मंगल के कारण आपके शरीर में दाग और निशान दोनों पड़ जाते हैं. क्यों की मंगल हमारे शरीर के डिफेन्स सिस्टम का मालिक है और जब ये सिस्टम कमजोर पड़ता है तब त्वचा की समस्या होती है. अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा की दवा का रिएक्श हो गया तो शरीर पे दाग पड़ गए तो ये जो रिएक्श वाला पार्ट है ये मंगल की वजह से होता है.कभी कभी दुर्घटनाओं की वजह से भी शरीर में दाग आ जाते हैं, एक्सीडेंट हो गया चहरे पर निशान आ गया या कोई दाग बन गया. अब इसको ठीक कैसे करें.
देखिये एक तो ताम्बे के लोटे या किसी पात्र से जल पीजिये जितना संभव हो उतना जल पीजिये, उगते हुए सूर्य की रौशनी में पीठ कर के बैठिये, जहाँ पर मंगल की वजह से दाग धब्बे निशान आ गए हैं वहाँ पर नारियल का तेल लगाइये और सलाह ले कर के किसी विद्वान् व्यक्ति से एक मूंगा धारण करिये आपको लाभ होगा.

अब बात करते हैं सूर्य की. सूर्य जब त्वचा की समस्या देता है तब क्या होता है. सूर्य आपकी त्वचा के मेलालिन वाले पार्ट को नियंत्रित करता है. आपकी त्वचा काली है आपकी त्वचा गोरी है आप संवाले है ये सूर्य की वजह से होता है. सूर्य अगर त्वचा की समस्या देगा तो आपका मेलालिन कंट्रोल नहीं होगा और त्वचा काली होती चली जाएगी. जिनको सन बर्न की की समस्या होती है की में धूप में निकलता हूँ या निकलती हूँ तो मेरी स्किन झुलस जाती है या स्किन ड्राई हो जाती है त्वचा में दरारे पड़ जाती हैं तो ये सूर्य की वजह से होता है
अब इसको ठीक कैसे करेंगे. रोज सुबह उगते हुए सूर्य को जल दें, रसदार फलों का सेवन करें, संतरा, मुसम्मी, नींबू पानी पियें दिन में कम से कम दो बार, और सलाह लें कर के एक मोती या ओपल धारण करें, अगर रत्न नहीं पहनना चाहते तो एक चांदी का कड़ा, चेन, या चांदी का छल्ला धारण करें आपको लाभ होगा.

अगर आप उगते हुए सूर्य की रोशनी में बैठते हैं तो आपको कभी त्वचा और पेट की समस्या हो ही नहीं सकती.

पंडित विशाल शुक्ल,
एस्ट्रोलॉजर ( मिरेकल ऑफ ज्योतिष- कानपुर )
Vastu, Career & Relationship Astro Expert
For Contact-
Consult on Whatsapp- 8090822388


                           

News
More stories
दैनिक राशिफल 24 सितंबर 2021:कैसा बीतेगा सभी राशियों का आज का दिन