साली से इश्क परवान चढ़ा तो युवक ने दोस्त की गाडी से पत्नि को कुचलवाकर साँसे छीन ली, अब दोनों पकडे गए

26 Mar, 2025
Head office
Share on :

UP के बिजनौर मे युवक को साली की चाहत इतनी परवान चढ़ी की युवक ने अपनी पत्नि किरण को दोस्त सचिन की गाडी से कुचलवाकर मार डाला। पुलिस पहले तो हादसे मे मौत होना मान रही थी.. मगर जाँच मे केस खुल गया। अब पति अंकित व उसके दोस्त सचिन कुमार को अरेस्ट कर लिया है।

अंकित ने पुलिस को बताया कि शादी के पांच साल बाद भी बच्चा नहीं हो पाया। इस वजह से पत्नी से दूरियां बढ़ने लगी और साली से उसने नजदीकी बढ़ाते हुए शादी करने की ठान ली। पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। उसने अपने दोस्त सचिन को घटना को अंजाम देने के लिए राजी कर लिया। सचिन ने योजना के अनुसार सड़क किनारे खड़ी उसकी पत्नी को कार से टक्कर मार दी। पुलिस ने नगीना के मोहल्ला जोशियान निवासी सचिन कुमार और मृतका के पति अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल कार को भी बरामद कर लिया गया है।

News
More stories
पूर्व केंद्रीय मंत्री और टेक्नोक्रेट राजीव चंद्रशेखर बने केरल के भाजपा अध्यक्ष, प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा