क्या सत्ता और क्या विपक्ष, महाकुम्भ में सबने लगाई संगम में आस्था की डुबकी

28 Feb, 2025
Head office
Share on :

प्रयागराज। दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का महाशिवरात्रि के पर्व के साथ संपन्न हो गया। 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाकर इतिहास रच दिया है।सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी संगम में आस्था डुबकी लगाई।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सबसे ज्यादा संख्या अमृत स्नान और स्नान पर्वों पर रही। 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर 1.70 करोड़, 14 जनवरी मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, 29 जनवरी मौनी अमावस्या को 7.64 करोड़, 3 फरवरी बसंत पंचमी को 2.57 करोड़, 12 फरवरी माघ पूर्णिमा को 2.04 करोड़ और 26 फरवरी महाशिवरात्रि को 1.53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

महाकुंभ में सिर्फ सत्ता पक्ष ही नहीं,बल्कि विपक्ष के नेता भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने से नहीं चूके। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे दलबल के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने भी शुरुआत में ही संगम में आस्था की डुबकी लगाई। आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेद्र यादव भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू परिवार के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।दिग्विजय सिंह,सचिन पायलट,अभिषेक मनु सिंघवी,राजीव शुक्ला,पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक,सांसद और पार्टी अध्यक्ष ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई और व्यवस्थाओं की तारीफ की।

महाकुंभ में आम हो या खास हर किसी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम में आस्था की डुबकी लगाई।उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री,गवर्नर,केंद्रीय मंत्रियों, विधानसभा के सभापति, एलजी और राज्य मंत्रियों ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

महाकुंभ में यूपी और राजस्थान के मंत्रिमंडल की बैठकें भी हुईं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यूपी के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक के बाद सीएम योगी की अगुवाई में सभी मंत्रियों ने संगम में आस्था की डुबकी भी लगाई।इसी तरह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की अगुवाई में मंत्रिमंडल ने संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद बैठक आयोजित की थी।इसके अलावा विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अपने समूचे मंत्रिमंडल के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे।

News
More stories
सीएम योगी की महाकुंभ पर थी पैनी नजर, 45 दिन में 10 बार पहुंचे संगम नगरी