जय प्रकाश नारायण की जयंती पर जेपीएनआईसी का गेट बंद किए जाने से आखिर क्यों हुए नाराज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

11 Oct, 2023
Head office
Share on :

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ के जेपीएनआइसी पहुंचे। अखिलेश के पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें परिशन न होने का हवाला दिया और रोकने का प्रयास किया।पुलिस ने अखिलेश को रोकने के लिए जेपीएनआइसी के गेट पर ताला तक लगा दिया और गेट को फांदकर कोई भीतर न जा सके। इसके लिए एक दिन पहले ही लोहे की चादर भी लगा दी गई थी।

गेट को फांदकर अखिलेश ने किया माल्यार्पण

उत्तर प्रदेश : जय प्रकाश नारायण की जयंती पर जेपीएनआईसी का गेट बंद किए जाने से नाराज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उसको फांदकर भीतर प्रवेश कर गए। अखिलेश यादव अपने रथ से आए थे। उनको मना करने जैसे ही पुलिस अधिकारी रथ के भीतर गए, अखिलेश यादव नाराज हो गए, अखिलेश तुरंत रथ से उतरे और गेट फांदकर भीतर चले गए। उनके पीछे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी गए, वापस आने पर कार्यकर्ताओं ने पहले गेट का ताला तोड़ने की कोशिश की, तब तक अखिलेश आ गए, वह दोबारा गेट फांदकर अखिलेश बाहर आए, इस बीच गेट का ताला भी टूट गया, इस बीच अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर तानाशाही का आरोप भी लगाया।

लखनऊ में बवाल: गेट फांदकर JPNIC परिसर में दाखिल हुए अखिलेश,LDA ने तैयार की तहरीर; VIDEO से होगी लोगों की पहचान

बता दें अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआइसी) में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम तय किया था। सपा प्रदेश कार्यालय की ओर से एलडीए उपाध्यक्ष डा. इंद्रमणि त्रिपाठी ने अनुमति मांगी गई थी। परंतु सुरक्षा का हवाला देते हुए अनुमति नहीं दी गई थी।

अब सरकार कर रही है ये कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर रही है।

सरकार ने कार्रवाई के आदेश दिए है। मुख्यमंत्री ने पुलिस के आलावा अधिकारियों को भी तालाब किया है, सूत्रों के मुताबिक माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस मामले में पुलिस पर भी कार्रवाई कर सकते है।

TAGS : Jayaprakash Narayan, Samajwadi Party,national president Akhilesh Yadav, JPNIC, Lucknow,

Written By: Deepa Rawat 
News
More stories
हवा में शर्मनाक हरकत, फ्लाइट में 'भद्दे' इशारे करने के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार