पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट: नदियों, नहरों का जलस्तर बढ़ सकता है

13 Jul, 2024
Head office
Share on :

देहरादून, 13 जुलाई 2024: मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से नदियों और नहरों का जलस्तर बढ़ने का खतरा है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।

प्रभावित क्षेत्र:

  • पश्चिमी पर्वतीय जिले: बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली।
  • पूर्वी पर्वतीय जिले: देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल।

कब तक बारिश:

  • 15 जुलाई तक पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कई दौर की भारी बारिश होने की संभावना है।

उमस से परेशानी:

उमस ने बेहाल कर दिया: जुलाई में हुई बारिश से भले ही गर्मी से राहत मिली हो, लेकिन उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से पहले और बाद में धूप निकलने से उमस परेशान कर रही है। लगातार बारिश के बाद ही इससे राहत मिलेगी, लेकिन फिलहाल अगले चार-पांच दिनों में इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश से राहत मिलने के लिए लगातार बारिश की आवश्यकता है।

जुलाई में तापमान:

  • जुलाई में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना:

  • “बारिश के साथ-साथ भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे नमी बढ़ रही है। राहत तभी मिलेगी जब क्षेत्र में करीब एक घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहे।”

सलाह:

  • पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
  • नदियों और नहरों के किनारे जाने से बचें।

Tags : #उत्तराखंड #बारिश #यलोअलर्ट #नदियां #मौसम #सुरक्षा

News
More stories
देहरादून में केमिकल डिवाइस के साथ 5 गिरफ्तार, मकसद अज्ञात!