सपा विधायक अबु आजमी पर बरसे योगी आदित्यनाथ! बोले- उस कमबख्त को यूपी भेजो, इलाज हम कर देंगे…

06 Mar, 2025
Head office
Share on :
Yogi Adityanath lashed out at SP MLA Abu Azmi! Said- send that bastard to UP, we will treat him...

क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले महाराष्ट्र के सपा विधायक अबु आजमी के खिलाफ हर तरफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। उनके बयान के बाद जहां लोगों में आक्रोश व्याप्त है,

वहीं सियासत भी गरमाती नजर आ रही है। हांलाकि मामले को लेकर अबु आजमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, और उन्हें महाराष्‍ट्र विधानसभा की कार्यवाही से सस्‍पेंड कर दिया गया। अब इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आक्रामक रूप में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसको यूपी भेजो इलाज कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने सपा पर आरोप लगाया कि ये लोग औरंगजेब को अपना नायक मानते हैं। इस दौरान सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि एक समय था जब सपा कार्यकाल में यूपी के लोगों को अन्य किसी राज्य में होटल नहीं मिलता था। ऐसा इन लोगों ने देश भर में माहौल बनाया था। विधान परिषद में आज सीएम योगी समाजवादी पार्टी पर खूब बरसे। उन्होंने सपा को पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का अपने ही विधायकों पर कोई अंकुश नहीं है। इसके साथ ही योगी ने महाराष्ट्र की मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से विधायक अबु आजमी को समाजवादी पार्टी ने निकाले की बात की। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कहा कि इस कमबख्त को उत्तर प्रदेश भेजो। यहां अच्छे से इलाज हम कर देंगे।

आगे बोलते हुए योगी ने कहा कि सपा के विधायक ऐसे व्यक्ति की प्रशंसा करते हैं जिसने मंदिरों को नष्ट किया। ये लोग उन लोगों को आदर्श मानते हैं। ये समाजवादी लोग छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत पर शर्म महसूस करते हैं। इसको लेकर सपा को जवाब देना चाहिए। ये लोग कुंभ में भी तमाम कमियां खोजते रहे हैं, जबकि पूरी दुनिया की मीडिया ने महाकुंभ के आयोजन को सराहा है। सीएम योगी ने विधान परिषद में कहा कि इस वक्त सपा डॉ लोहिया के सिद्धांतों से कोसों दूर जा चुकी है। इन लोगों को औरंगजेब को अपना आदर्श मान लिया है। औरंगजेब के पिता शाहजहां उसके बारे में लिखा था कि खुदा करे ऐसी औलाद किसी को भी न मिले…। आप लोगों शाहजहां की जीवनी पढ़ लीजिए इतिहास पता चल जाएगा। महाकुंभ की बात करते हुए योगी ने कहा कि व्यवस्थाओं को लेकर ये एक यादगार आयोजन रहा है। देश दुनिया के लोगों को खुब आकर्षित करता रहा। महाकुंभ के बारे में कई राजनीतिक दल इसको लेकर बुरा भला कह रहे थे लेकिन 60 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान करके सबके मुंह पर ताला लगा दिया है। साल 2019 में ही यूनेस्को ने महाकुंभ को सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दिया था।

News
More stories
प्रधानमंत्री ने की ‘घाम तापो’ के तौर पर की उत्तराखंड विंटर टूरिज्म की ब्रांडिंग